राजगढ़। कोतवाली थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम बालदिया निवासी जगदीश तंवर गुरुवार की सुबह अपने घर पर बने बाथरूम से स्नान करते हुए बाहर निकले और बिजली के एक वायर पर उनकी बनियान रखी हुई थी। जैसे ही उसे उठाने के लिए उन्होंने बनियान पर हाथ डाला तो उन्हें करंट का झटका लगा और वह तड़पने लगे। इस दौरान पास में ही उनकी बेटी गायत्री तंवर उम्र 18 वर्ष घर में काम कर रही थी। पापा को करंट का झटका लगता देख बेटी दौड़ी और उस बनियान को खींचने का प्रयास किया।
लेकिन उस दौरान जगदीश तंवर बनियान से छूट गए लेकिन करंट ने गायत्री को वही पकड़ लिया इससे लंबे समय तक करंट लगने से गायत्री की हालत मौके पर ही बहुत गंभीर हो गई थी।साथ ही पिता जगदीश भी गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।जिन्हे परिजनों के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टर ने गायत्री को मृत घोषित करते हुए पिता जगदीश को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं गायत्री के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंपा गया।