जीरापुर। नगर में आस्था के साथ घर घर सहित नगर के अनेक पंडालों में विराजे गजानन भक्तो ने की आस्था के साथ प्रथम पूज्य गजानन की स्थापना इसी कड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंचल कान्वेंट हा स्कूल द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणेश जी की प्रतिमा का चल समारोह निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ निकला जिसमें बड़ी संख्या मे बच्चे शामिल हुए सुबह से ही हो रही बारिश के होते हुए भी डीजे की धुन पर स्कूली बच्चे नाचते झूमते बब्बा का उत्साह मनाते हुए चल रहे थे।