Monday, January 13, 2025
HomeMadhya PradeshRajgarhसारंगपुर-समीक्षा बैठक का आयोजन कर मुझे निर्देशित करें की मुझे क्षेत्र के...

सारंगपुर-समीक्षा बैठक का आयोजन कर मुझे निर्देशित करें की मुझे क्षेत्र के विकास के लिए क्या क्या करना है-टेटवाल।

सारंगपुर। पत्रकार वार्ता में बोले कौशल विकास तकनीकी विभाग के मंत्री गौतम टेटवालआपके समक्ष उपस्थिति होने का एक ही उद्देश्य था क्षेत्र की प्रगति और विकास को लेकर मेरे मन में जो भी स्पष्ट और सशक्त दृष्टि है उसे आपके समक्ष प्रस्तुत कर सकूँ । आपने मुझे इस सीट पर बिठाया है तो मेरा नैतिक दाइत्व है की मैं अपने क्षेत्र के विकास में अपना 100 प्रतिशत योगदान दूँ। शिक्षा, स्वास्थ, आर्थिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, रोजगार आदि कई पहलू हैं जिनमें विशेष ध्यान देने की आवयश्कता है और मै उसी दिशा में कार्य कर रहा हूँ। मैंने अपनी तरफ से क्षेत्र की प्राथमिकताओं के हिसाब से विजन ड्राफ्ट तैयार किया है पर यह पूर्ण नहीं है इसमें मैं गाँव के सरपंचों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने वाला हूँ और जनता के सुझाव उपरांत आगामी चार साल में क्या कार्य करने हैं उसका पूरा खाखा तैयार करके आप सबके सहयोग से विजन डॉक्यूमेंट के हिसाब से सभी कार्य पूर्ण करने का प्रयास करूँगा। मैं अभी अपने विभाग के अधिकारीयों के साथ दिल्ली विजिट में गया था जिसमें मैं अपने विभाग के मंत्री जयंत चौधरी के अलावा और अन्य कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात की, केन्द्रीय मंत्रिमंडल गठन होने के बाद बहुत सारे मंत्रियों से मैं मध्यप्रदेश के मंत्रियों में मिलने वाला पहला मंत्री था। मिलने का उद्देश्य औपचारिक तो था ही साथ ही बड़ा उद्देश्य था क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र के माध्यम से क्या क्या कार्य किये जा सकते हैं उसकी रूपरेखा तय करना | दिल्ली विजिट में मैं एलजी कंपनी के सीएसआर फण्ड से संचालित ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का भ्रमण किया जहाँ गरीब तबके के बच्चे इलेक्ट्रोनिक उपकरणों जैसे फ्रिज, टीवी वाशिंग मशीन एसी आदि बनाना सीख रहे थे उनके सिखाने वाले प्रशिक्षक विश्वस्तरीय थे और ये बच्चे 2-3 महीने के प्रशिक्षण के बाद एलजी कम्पनी में ही 15-20 हज़ार की जॉब में काम पर लग जाते हैं। मैं जल्द ही एक ऐसा इंस्टिट्यूट सारंगपुर में खोलने जा रहा हूँ जिससे यहाँ के बच्चे नामी कम्पनियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड सकें। मैंने विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित कर दिया है की सारंगपुर में जल्द से जल्द आईटीआई खोला जाए, यह आईटीआईअन्य पारम्परिक आईटीआई से भिन्न होगा, हम यहाँ फिटर वेल्डर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की जगह ऐशे ट्रैड खोलेंगे जिनकी मांग आने वाले समय में होगी जैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ड्रोन आदि, जिससे हमारा बच्चा आईटीआई से निकलते ही सीधे रोजगार में लगे। हम अपने क्षेत्र के लिए जल्द ही एक मेगा फूड पार्क लाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें कई फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री आएँगी और हमारे क्षेत्र में होने वाले फसलों या फलों के उचित दाम हमारे किसानों को मिलेंगे और वह अपनी क्रय क्षमता बढाकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व् वेहतर जीवन प्रदान कर पाएंगे
धार्मिक टूरिज्म की भी अपने क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं कपिलेश्वर धाम को महाकाल लोक की तर्ज पर डेवलप करने का प्रयास मेरे द्वारा किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोग रोजगार से जुड सकें ।
मेरे द्वारा पिछले 6 माह में पूर्ण किये गए एवं प्रगतिरत की सूची निम्नानुसार है – मेरे द्वारा आगामी समय में किये जाने वाले कार्यों की प्राथमिकता निम्नानुसार है
आप सब आज के कार्यक्रम में पधारे उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद | मेरा आपसे भी निवेदन है की क्षेत्र के विकास में हम सब मिलकर और क्या कार्य कर सकते हैं उसके विषय में आप लोग भी सुझाव दें, जिससे एक वेहतर विजन डॉक्यूमेंट तैयार हो सके और बीच बीच में हम बैठते रहेंगे और इसकी समीक्षा भी करते रहेंगे की हम सबने मिलकर जो लक्ष्य निर्धारित किये थे उसके हिसाब से कार्य हो रहा है या नहीं । पांच साल बाद जनता की समीक्षा के पहले मैं चाहता हूँ मेरे कार्यों की समीक्षा जनता स्वयं समय समय पर करे और मुझे आशीर्वाद दे और याद दिलाये की मुझे क्या क्या कार्य करने हैं। मैं चाहता हूँ की जैसे मैं अधिकारिओं की समीक्षा बैठक लेकर उन्हें निर्देशित करता हूँ वैसे ही क्षेत्र की जनता और आप समय समय पर समीक्षा बैठक का आयोजन कर मुझे निर्देशित करें की मुझे क्षेत्र के विकास के लिए क्या क्या करना है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments