Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRajgarhसांची- नगर में आयोजित होने वाली रामलीला में उमडी भारी भीड़।

सांची- नगर में आयोजित होने वाली रामलीला में उमडी भारी भीड़।

सांची। आज नगर में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रामलीला में आसपास क्षेत्र सहित नगर से भारी भीड़ उमडी लोगो ने आयोजित होने वाली रामलीला मंचन मे तालियों की गडगडाहट के बीच भगवान श्री राम के जयकारों से नगर को गुंजायमान बना दिया।
Oplus_131072
इस अवसर पर रामलीला में विभिन्न पात्रों का निर्वहन करने वाले पात्रों ने लोगो का मनमोह लिया  लोग आनंद उठाते दिखाई दिये इसमे यहां आने वाले पर्यटक भी आनंदित होते दिखाई दिये इस कडी मे आज रामलीला मैदान खचाखच भरा दिखाई दिया तथा आज की रामलीला मेंअहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला आयोजित की गई इसके साथ ही वाटिका मिलन लीला के द्वारा पात्रों द्वारा चित्रण किया गया लोगों का मनमोहित करने वाली रामलीला में लोग देर शाम तक जमकर बैठे आनन्दित होते रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments