Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRajgarhराजगढ़- वेतन नहीं मिलने से परेशान पटवारीयो ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

राजगढ़- वेतन नहीं मिलने से परेशान पटवारीयो ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

राजगढ़। भूमि संबंधित मामलों में ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले हल्का पटवारी को लंबे समय से वेतन नहीं मिलने व मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा में बढ़ा हुआ वेतन अभी तक नहीं मिलने के कारण प्रांतीय पटवारी संघ की जिला इकाई ने गुरुवार को राजगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रमुख सचिव राजस्व विभाग ,आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त के नाम का ज्ञापन तहसीलदार अनिल शर्मा को सौंपा जिसमें उन्होंने पूर्व में की गई हड़ताल के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन व की गई घोषणा के बाद आज दिनांक तक बजट प्रदान नहीं किए जाने की बात रखी।साथ ही करीब 6 माह से वेतन नहीं मिलने की बात भी उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से रखी।

ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि लंबे समय से पटवारीयो का भत्ता काटते हुए वेतन प्रदान किया जा रहा है। वहीं वेतन को होल्ड भी रखा जा रहा है। इस कारण से बच्चों की शिक्षा के साथ ही मकान की ईएमआई व घर खर्च के साथ ही कई समस्या का सामना हमें करना पड़ रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पिछले छह माह से यह देखा जा रहा है कि उक्त  मद में बजट नहीं होने से प्रदेश के पटवारीयो को या तो वेतन काटकर प्रदान किया जा रहा है या बजट आने की प्रतीक्षा में वेतन को होल्ड किया जा रहा है। उन्होंने जल्द ही इस समस्या का निराकरण करने की मांग भी की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments