राजगढ़। जिले की धरती को हरा भरा करने के उद्देश्य से लगातार जिले में पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव ने खुजनेर पहुंचकर उनकी माताजी व पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष केलाशी बाई के साथ तहसील कार्यालय,नगर पंचायत के संयुक्त आयोजन में कार्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया। इस अवसर पर राजगढ़ विधायक यादव ने सभी से पर्यावरण के संरक्षण हेतु पौधा लगाने तथा उस पौधे के संरक्षण व सुरक्षा का संकल्प लेने की बात भी कहीं। साथ ही कहा एक पेड़ मां के नाम अभियान में अधिक से अधिक लोग आगे आए और मां के नाम का पौधा अवश्य लगे।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान विधायक यादव ने अपनी मां के साथ पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागिता की वही तहसील कार्यालय के प्रांगण में कई पौधे लगाए गए जिनमें उनकी मां के साथ भी एक पौधा उन्होंने लगाया। वहीं विधायक यादव ने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने घरों के साथ ही आंगन व खेतों में एक पौधा मां के नाम से अवश्य लगाए। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष केदार काका, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज शर्मा, पार्षद कमल यादव, बीरम वर्मा, मुकेश यादव, रामचरण यादव, इतियाक मेवाती, निर्मल जाटव, कैलाश नारायण यादव, दिनेश यादव, सचिन यादव, सुरेश यादव, तहसीलदार नित्यानंद पांडे, रणधीर सिंह मीणा आदि अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।