राजगढ़। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष सहित पूर्व विधायक व कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने पहले 2 घंटे तक कलेक्ट्रेट परिसर में तंबू लगाकर धरना दिया। वहीं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व पदाधिकारी ने मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग भी ज्ञापन में की।
उल्लेखनीय की कांग्रेस पार्टी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन राजगढ़ एडीएम शिव प्रसाद मंडरा को सोपते हुए मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संबंधित घोटाले पर कई आरोप लगाते हुए अस्तित्वहीन नर्सिंग कॉलेज की मान्यता एवं नर्सिंग कॉलेज से संबंधित छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने की घटना विस्तृत रूप से उजागर करते हुए उन पर कार्यवाही करने व नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त करने की मांग की। कांग्रेसियों ने धरना देते हुए मंच से आरोप लगाते हुए कहा कि नर्सिंग कॉलेज घोटाला छात्र-छात्राओं के भविष्य के अंधकार में करने के लिए हुआ हे। चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव मोहम्मद सुलेमान तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरबड़े सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की संलिप्तता उजागर हो रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में प्रदेश के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सहित आम जनता में भारी रोश है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, पूर्व विधायक बापूसिंह तंवर, हेमराज कल्पोनी, पुरुषोत्तम दांगी, शिवसिंह बामलाबे, राजेंद्र सिंह किलखेड़ा, प्रेमसिंह परिहार, विजयपाल सिंह भाटी,राहुल दांगी,अशोक वर्मा,हेमेंद्र सिंह चौहान, जगमोहन वर्मा के साथ ही अन्य कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।