राजगढ़। जिला चिकित्सालय में 3 दिन पहले प्रस्तुति के लिए भर्ती हुई बोरदा निवासी महिला सौरम बाई पति घनश्याम की डिलीवरी होने के बाद सोमवार को छुट्टी हो गई थी। जिसे गांव तक पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस का इंतजार था। इस दौरान देर समय तक 108 एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण महिला के पति घनश्याम ने जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी विंग में शराब के नशे में हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जब वहां मौजूद गार्ड को लगी तो वह समझने के लिए मौके पर पहुंचे थे। वहा मौजूद लोगो की माने तो सौरम बाई के पति ने शराब पी रखी थी। ऐसे में उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और गार्ड के साथ हाथापाई पर उतर आया जिससे वहा मारपीट की जानकारी भी सामने आ रही हे।उसके थोड़ी देर बाद ही घनश्याम ने अपने गांव के लोगों को फोन कर वहां बुलाया और जिन गार्ड् के साथ मेटरनिटी विंग में ऊपर विवाद हुआ था उनके साथ छीना छपटी के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। ऐसे में दोनों पक्षों से घनश्याम तंवर गार्ड राहुल एवं रोहित घायल हो गए। इसकी जानकारी अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। और पुलिस मौके पर तो कोतवाली पुलिस ने दोनों की ओर से आवेदन लेकर मामला जांच में लिया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष के लोग थाने पर मौजूद थे। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे थे।
बीच बचाव में आए अन्य ग्रामीण।
जिला चिकित्सालय की मेटरनिटी विंग में इलाज कराने व प्रस्तुति के लिए पहुंची महिलाओं के परिजन घटना के दौरान वहीं मौजूद थे। उनकी माने तो जिस सुरक्षाकर्मी से पहले विवाद हुआ वह वर्दी में नहीं था। क्योंकि उसकी नाइट ड्यूटी थी। और वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने हॉस्पिटल आया हुआ था। इस दौरान दोनों में कहां सुनी हुई और विवाद खड़ा हो गया। देखते ही देखते हैं विवाद इतना बड़ा की अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती उसके पहले ही वहां मौजूद लोगों ने विवाद करने वाले दोनों पक्षों को समझा कर अलग-अलग कर दिया था। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और अपनी अपनी तरफ से आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।
इनका कहना,
जिला चिकित्सालय परिसर में सुरक्षा कर्मी व मरीज के परिजनों के बीच विवाद की जानकारी मिली थी। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों पक्षों ने अपनी ओर से आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। मामले में बयान लिए जा रहे हैं। इसके बाद ही आगे की कोई कार्यवाही की जाएगी।
वीर सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी कोतवाली