जीरापुर। रॉयल हा विद्यालय ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शतरंज एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शतरंज प्रतियोगिता नरसिंहगढ़ में आयोजित हुई, जिसमें विद्यालय के छात्र अक्षय त्रिवेदी का चयन संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ।
यह प्रतियोगिता आगामी सितंबर माह में रायसेन में आयोजित की जाएगी नगर में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों में रितु चौहान, संजना कारपेंटर, उदिता खींची, गौरांशी भावसार माही अग्रवाल शामिल हैं। वहीं, नितेश पुष्पद, कुणाल भावसार, प्रेम, अभिजीत दांगी,आदित्य परमार का चयन हुआ संचालक रणधीर सिंह ने खिलाड़ियों की सफलता की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों और खेल शिक्षक अरविंद बंसल को मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य पूजा जैन, प्रबंधक यशवर्धन सिंह और रॉयल विद्यालय परिवार ने भी सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।