जीरापुर-प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी परफेक्ट एकेडमी में प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कु. सुनीता जराती द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को सीनियर विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
समारोह में बीते वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी डीसीए की नीलू गौड़ एवं पीजीडीसीए से बालमुकुंद दांगी का सम्मान किया गया। नवीन विद्यार्थी परिषद 2024-25 को इस अवसर पर शपथ ग्रहण भी करवाई गई। संस्था के मार्गदर्शक नवीन भावसार ने विद्यार्थियों को शिक्षा और समाज के प्रेरक प्रसंग बताते हुवे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन राम बरेठा वैभव भावसार ने किया तथा आभार विष्णु सिसोदिया ने व्यक्त किया।