Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRajgarhजीरापुर- गणराज ने किया नगर भ्रमण स्कूली बच्चो ने की नाचते झूमते...

जीरापुर- गणराज ने किया नगर भ्रमण स्कूली बच्चो ने की नाचते झूमते विघ्नहर्ता की स्कूल मे स्थापना।

जीरापुर। नगर में आस्था के साथ घर घर सहित नगर के अनेक पंडालों में विराजे गजानन भक्तो ने की आस्था के साथ प्रथम पूज्य गजानन की स्थापना इसी कड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंचल कान्वेंट हा स्कूल द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणेश जी की प्रतिमा का चल समारोह निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ निकला जिसमें बड़ी संख्या मे बच्चे शामिल हुए सुबह से ही हो रही बारिश के होते हुए भी डीजे की धुन पर स्कूली बच्चे नाचते झूमते बब्बा का उत्साह मनाते हुए चल रहे थे।
वही बालक बालिकाओं द्वारा मुख्य चौराहों पर भजनों पर प्रस्तुति दी स्कूल द्वारा सु सज्जित झाकी आकर्षण का केन्द्र रही इसी पर स्कूल द्वारा नगर में पूरी टीम के साथ स्कूली बच्चों को लेकर विशाल चल समारोह निकाला व कन्या शाला स्कूल के सामने अटल चौक पर पेंशनर संघ  साथियों एवं इन्दर चौराहे पर पत्रकार साथियो का सम्मान मगल तिलक एवं साफी व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया एव स्वछता वं यातायात को लेकर व धूम्रपान का विरोध करते हुए इससे दूर रहते हुए शपथ दिलाई जिसमे सभी शपथ में शामिल हुए मौजूद समाज सेवी आराधना शर्मा व ओम प्रकाश शर्मा द्वारा कहा गया की नगर में साफ सफाई रहे इसके लिए पत्रकार साथी हमेशा भरपूर प्रयास करते है जिससे हमारा नगर सुंदर बना पूरे रास्ते भर बालक बालिकाएं नाचते झूमते स्कूल पहुचे जहां पर गणेश जी की स्थापना कि गई व प्रसाद वितरित कीया इस मौके पर ओमप्रकाश शर्मा सुरभि शर्मा अनीता शर्मा निशा चौरसिया कविता वर्मा विनीता पूर्वीया रेखा किरण गोड़ मधुसूदन पवन बिरम पंवार रमेश चंद्र नारायण सिँह समाज सेवी आराधना शर्मा पवन बरैठा सहित बाग वाले हनुमान मंदिर मण्डल सदस्य स्कूल शिक्षक शिक्षिकाए चल समारोह में शामिल हुए ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments