खिलचीपुर। गोविंद नारायण शर्मा के 75 वे जन्म दिन की उपलक्ष्य में व श्री नरसिंह सेवा समिति पेलेस रोड के द्वारा आयोजित में शासकीय अस्पताल खिलचीपुर में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का सफल आयोजन हुआ। शिविर में कुल 110 व्यक्तियों की नेत्र जाँच की गई, जिनमें से 47मरीजों को निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं और 37 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया और निशुल्क 112 चश्मे दिए गए।
शिविर के मुख्य अतिथि डा सुमन बीएमओ के एन भीलवड़े थे। शिविर का संचालन नेत्र शिविर प्रभारी प्रदीप गुप्ता ने किया। इस आयोजन में लायन अध्यक्ष गिरीश करोड़िया पूर्व जोन चेयर पर्सन महेश गुप्ता महेंद्र सिंह खींची गोविंद नारायण शर्मा सतीश नामदेव नितेश गुप्ता आदि मौजूद थेसहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह शिविर समाज सेवा और जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।