खिलचीपुर। गत दिवस खिलचीपुर भारत गैस व लांयस क्लब खिलचीपुर के तत्वावधान में शासकीय अस्पताल में विशाल नेत्र शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अतिथियों के द्वारा गुरुदेव आनंदपुर वाले के चित्र पर माल्या अर्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस दौरान पर नायब तहसीलदार श्री मति शेलजा मिश्रा बीएमओ डॉ भिलवाडे व डां अभिषेक सुमन व नेत्र शिविर प्रभारी प्रदीप गुप्ता महेंद्र सिंह खींची के द्वारा मरीज को भोजन पैकेट दिए गए वही पूर्व में गए मरीज से ऑपरेशन स्थल की जानकारी प्राप्त की इस दौरान 34 लोगों के ऑपरेशन हेतु आनंदपुर ले जाने हेतु चयन किया गया वहीं निशुल्क दवा के रूप में 70 लोगों को दवा उपलब्ध कराई गई वहीं 90 मरीज जांच कराने हेतु अस्पताल पर आए। इस अवसर पर नितेश गुप्ता भारत गैस खिलचीपुर के सतीश नामदेव करन सोनी संदीप मालाकार मौजूद रहे। इस मौके पर भारत गैस के द्वारा गैस संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया।