महेश मालाकार खिलचीपुर। नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रविवार शाम को विधायक हजारीलाल दांगी ने वार्ड क्रमांक 7 में सात लाख की लागत से बनने वाले सी सी रोड का भूमि पूजन किया गया । पेलेस रोड पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक हजारीलाल दांगी, नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार,पार्षद राधा गुप्ता की मौजूदगी में कमलेश करोटिया से नवनीत सराफ के घर तक 7 लाख की लागत से बनने वाले सी सी रोड का भूमि पूजन विधायक ने बूथ अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता से कराते हुव भाजपा में बूथ के कार्यकर्ताओं के महत्व को प्रतिपादित किया।
इस मौके पर विधायक हजारीलाल दांगी ने कहा भाजपा की सरकार में नगर विकास के कार्य किए जा रहे हे दांगी ने बताया कि खिलचीपुर नगर में शुद्ध पेयजल के लिए मोहन पूरा से पानी दिलाने का लागतार प्रयास कर रहे हे । दांगी दरवाजे से पेलेस रोड तक भी नवीन सड़क बनाए जाने की घोषणा की ।इस दौरान मौजूद महिलाओं ने पानी की समस्या सहित हॉस्पिटल की समस्याओं से विधायक दांगी को अवगत कराया ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल दांगी , अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकरण मालाकार,पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,राकेश जावा,दौलत मालाकार,घनश्याम गुप्ता ,गोविंद गुप्ता,हिमांशु गुप्ता,बबलू सोनी , सहित भाजपा कार्यकर्ता और वार्ड वासी सहित नप कर्मचारी मौजूद थे ।