Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRajgarhखिलचीपुर -राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरियों का पर्दाफाश कर अंतर्राजीय चोरो को किया गिरफतार।

खिलचीपुर -राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरियों का पर्दाफाश कर अंतर्राजीय चोरो को किया गिरफतार।

महेश मालाकार खिलचीपुर। चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक  आदित्य मिश्रा ,भापुसे द्वारा जिले में अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते जिले में आरोपियों के विरुद्ध की जा रही सतत कार्यवाही के तहत लगातार धरपकड़ जारी है, जिले की पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कई चोरियों में गया मशरूका जप्त किया गया है।  थाना खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 26 एवं 27/06/2024 की दरमियानी रात्रि में फरियादी भगवान पिता मागींलाल सौधिया उम्र 38 साल निवासी कालाजी की बडली खिलचीपुर के घर पर हुई चोरी के संबंध में फरियादी द्वारा थाना खिलचीपुर में सूचना दी गई सूचना पर थाना खिलचीपुर में अपराध क्रमांक 230/2024 धारा 379 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना खिलचीपुर की टीम द्वारा भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों का संकलन एवं अवलोकन कर एक आरोपी विकास भील, निवासी उन्दरी का पूरा, थाना चाचौड़ा जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपी द्वारा कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए। आरोपी विकास भील के बताए अनुसार आरोपी विक्की उर्फ गोलू भील एवं उसके साथी प्रदीप उर्फ बग्गा, ज्ञान सिंह उर्फ ज्ञाना एवं रिंका द्वारा उक्त खिलचीपुर की चोरी को अंजाम देकर फरियादी के घर से एक चांदी की पायजेब, मंगलसूत्र, एक स्मार्ट फोन एवं 25 हजार रूपये नगदी लेकर फरार हो गये, आरोपी विकास की निशादेही पर आरोपी विक्की उर्फ गोलू भील को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त चोरी अपने साथियों के साथ करना स्वीकार किया, विक्की ने बताया कि वह चोरी करने के बाद अपने साथियों के साथ ज्ञान सिंह के तूफान वाहन से फरार हो जाते थे और चोरी के माल को आपस में बांट लेते थे। विक्की की निशादेही पर उक्त चोरी गया मशरूका को विधिवत जप्त किया गया, एवं आरोपी प्रदीप भील उर्फ बग्गा को भी हिरासत में ले लिया गया है प्रकरण के अन्य आरोपी ज्ञान सिंह उर्फ ज्ञाना निवासी नेस कलां एवं रिंका भील निवासी ग्राम नेसकलां थाना चाचौड़ा जिला गुना की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जिन्हें जल्दी ही हिरासत में ले लिया जाएगा।
आरोपी विक्की उर्फ गोलू नि. ग्राम फतेहपुर ने बताया कि मेरे साथी प्रदीप उर्फ बग्गा नि. कोन्या , ज्ञानसिंह उर्फ ज्ञाना नि. नेस कला व रिंका नि. नेस कला, विकास भील, निवासी उन्दरी का पूरा, थाना चाचौड़ा जिला गुना ने मिलकर जनवरी के महीने मे खिलचीपुर के आगे एक गांव की पुलिया के पास नाले से 01 विद्युत मोटर चोरी की थी, हम लोगो ने पिछले साल के दिसम्बर मे मुडला डेम के पास राजगढ से 1 मोटर चोरी की थी पिछले महीने जून मे लगातार ब्यावरा के पास बरखेडी गांव के खेतो से 02 विद्युत मोटर, मोहनी पुरा के गांव के खेतो से 02 विद्युत मोटर व चमारी गांव के खेतो से 02 विद्युत मोटर चोरी की थी। मई-जून के महीने मे ब्यावरा हाइवे के करीब भगवतीपुर एवं बोरदा गांव के खेतो से लगातार 05 विद्युत मोटर चोरी की थी और रायपुरिया के गांव के खेतो से 02 बोरवेल की मोटर चोरी की थी। पिछले महीने जून मे हम लोगो ने छापीहेडा के पास कांकरिया गांव के खेत से 01 विद्युत मोटर चोरी की थी । यह सभी चोरिया हमने ज्ञाना की तुफान गाडी से की थी। इसके अलावा हमारे द्वारा कई घरों में एवं मोबाइलों को भी चोरी किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. विकास भील निवासी नेसकला
2. विक्की उर्फ गोलू नि. ग्राम फतेहपुर
3. प्रदीप उर्फ बग्गा नि. कोन्या
गिरफ्तारी हेतु शेष आरोपी:-
1. ज्ञानसिंह उर्फ ज्ञाना नि. नेस कला
2. रिंका भील नि. नेस कला
जप्त मशरूका:-
थाना खिलचीपुर के अपराध में चोरी गया मशरूका चादी की पायजेब,  नगदी 08 हजार ओपो कंपनी का 01 मोबाईल फोन, कुल 02 लाख रुपए इसके अतिरिक्त 7.5 एचपी की 02 विद्युत मोटर,  05 एचपी की 09 विद्युत मोटर, 03 एचपी की 03 विद्युत मोटर,  01 एचपी की 02 विद्युत मोटर कीमती 05 लाख रुपए, 07 मोबाइल फोन कीमती 01 लाख 50 हजार, एक तूफान वाहन कीमती 08 लाख रूपये इस प्रकार कुल 14.50 लाख रूपये का मशरूका
आपराधिक मामलों में त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस कप्तान  आदित्य मिश्रा (भा. पु. से.) द्वारा एक विशेष टीम को निर्देशित कर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं विभिन्न थानों में पंजीबध्द अपराधों में मसरूखा को जप्त करने में बड़ी सफलता अर्जित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आलोक शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (खिलचीपुर) आनंद राय, थाना प्रभारी खिलचीपुर व उनकी टीम के द्वारा अज्ञात आरोपीयों की लगातार तलाश की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण 1. विकास भील निवासी नेसकला 2. विक्की उर्फ गोलू नि. ग्राम फतेहपुर 3.प्रदीप उर्फ बग्गा नि. कोन्या कलां, थाना चाचौड़ा, जिला गुना को गिरफ्तार कर घटना के संबंध मे पूछताछ की गई। आरोपीयों द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी गया माल मशरुका कीमती करीब 15 लाख रूपये की बरामद की गई है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाने की टीम:- निरीक्षक रघुवीर सिंह धाकड, उनि प्रवीन जाट,  सउनि सुनील मिश्रा, प्र.आर 813 समन्दर सिंह, आर. 430 पुरूषोत्तम, आर. 345 कमल, आर 334 दुष्यंत, आर 882अरशद, थाना कोतवाली राजगढ़ से प्रआर 164 मानसिंह, प्रआर 398 नरेन्द्र शर्मा, थाना देहात ब्यावरा उनि गोविन्द मीना, सउनि. राजू वर्मा, प्रआर. 814 गजराज, प्रआर 336 चेतन सिंह, आर 160 हेमन्त भार्गव, आर 815 प्रीतम मीना, आर 880 गोवर्धन, थाना करनवास से सउनि एफ. कुजूर, सउनि राकेश, प्रआर माया निगम, प्रआर रमेश यादव आर सुनील जाट, आर 750 राजदीप, सैनिक 41 मोहन
विशेष टीम:-  उनि जितेन्द्र अजनारे प्रभारी सायबर सेल, उनि राहुल  रघुवंशी थाना प्रभारी मलावर, उनि विवेक शर्मा, उनि रमेश जाट, प्र.आर 252 शशाक सिंह यादव
तकनीकी सहयोग:- प्रआर 42 कुलदीप कुम्भकार, आर 1023 अशोक, आर 1014 सुमित म.आर 493 रश्मि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments