Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRajgarhखिलचीपुर- पुलिस द्वारा की गई सट्टे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई।

खिलचीपुर- पुलिस द्वारा की गई सट्टे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई।

महेश मालाकार खिलचीपुर। पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़  आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़  आलोक कुमार शर्मा द्वारा लगातार जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब का कार्य करने वाले आरोपियों की धरपकड व उनपर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एसडीओपी खिलचीपुर  आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खिलचीपुर निरीक्षक रघुवीर सिंह धाकड के नेतृत्व में खिलचीपुर पुलिस द्वारा दो अलग अलग ठिकानों पर दबीश देकर सट्टा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है।
दिनांक 31.07.2024 की शाम को मुखबिर सूचना मिलने पर दो अलग अलग जगह सोमवारिया पुलिया एंव शिव मंदिर के पिछे गायत्री कालोनी में  दबिश दी गई । सोमवारिया पुलिया खिलचीपुर के पास से 3 लोगों को पकडा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपने नाम 01. ओमप्रकाश पिता बाबूलाल कुशावह 02. देवेन्द्र पिता पूनमचन्द्र कुशवाह 03. बाबूलाल प्रजापति सर्व निवासी सोमवारिया खिलचीपुर एंव शिव मंदीर के पिछे गायत्री कोलोनी से नासीर पिता अब्दुल अजीज निवासी खाण्डी बावडी का होना बताये जिनकी तलाशी लेने पर नगदी 1100 रुपये एंव 300 कुल नगदी 1400 रुपये सट्टा उपकरण के साथ जप्त किये गये। आरोपियों के विरुद्ध सट्टा खेलने व खिलाने हेतु संगठीत होकर अपराध करना पाया जाने से विरुद्ध अपराध पाये जाने से आरोपीगणों का कृत जुर्म धारा 4(क) ध्रुतक्रीडा अधिनियम, 112(2) ,49  BNS का पाया जाने से आरोपियान को हिरासत में लिया एवं माननीय न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपीगणो का जेल वारंट तैयार किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह धाकड व उनकी टीम प्रआर 813 समंदरसिंह , प्रआर 232 लोकेन्द्र हाडा  , आर 334 दुष्यन्त , आर.  768 हरिओंम , आर. 817 दैवेन्द्र, आर. 345 कमल मीणा , आर . 293 महेन्द्र , की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments