खिलचीपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खिलचीपुर के द्वारा भाई दूज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी जी द्वारा दीपावली एवं भाई दूज का आध्यात्मिक रहस्य के बारे में बताया ,जिसमें उन्होंने कहा तन मन धन जन की स्वच्छता तन की स्वच्छता ईमानदारी वफादार, मन की स्वच्छता अर्थात शुभभावना शुभकामना, धन की स्वच्छता मेहनत से कमाया हुआ धन, जन की स्वच्छता संबंधों में मधुरता, अंदर बाहर एक समान तब लक्ष्मी का वास होता है। आगे उन्होंने कहा दीपावली पर दीपक जलाते हैं अर्थात् ज्योति रूप आत्मा का प्रतीक। हम सभी को आत्मिक दृष्टि से देखते है जिससे हमारा दूसरा जन्म होता है। इस अवसर पर संस्था से जुड़े सभी भाई बहनें उपस्थित रहे अंत में सभी को आत्मिक स्मृति का तिलक एवं मुख मीठा कराया गया।