खिलचीपुर। खिलचीपुर में सिटी पोर्शन रोड के तहत नाली निर्माण करने वाले अपनी मनमानी पर उतारू है बस स्टैंड वार्ड क्रमांक 14 स्थित प्रेम मालाकार एवं उनके अन्य साथियों ने बताया कि मेरे मोहल्ले के सामने वाले रोड पर बार-बार पाइप डालने की बोला था लेकिन ठेकेदार ने मनमानी करते हुए वहां पर काफी ऊंची नाली का निर्माण कर दिया है जिससे आवाजाही करने वाले वाहन एवं एवं पैदल रास्ते चलने वाले राहगीरों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाली बहुत ऊंची होने के कारण मोहल्ले में कीचड़ मचा हुआ है। अगर ठेकेदार स्थानीय रहवासीयों की बात सुनते हुए वहां पर पाइप डालता तो इस परेशानी का सामना कभी नहीं करना पड़ता। इंजीनियर ने बहाने बाजी करते हुए वहां पर ठेकेदार के सिर्फ एक पाइप को बचाने के लिए स्थानीय निवासियों को मुश्किल में डाल दिया है। ठीक उसी के बगल में गोपी गार्डन के सामने की नाली निर्माण को अधूरा छोड़कर वहां रास्ता बंद करके लंबी चाल देखते हुए आगे बढ़ जाते है ।
साथ ही आडी टेडी नालियों का निर्माण किया जा रहा है। बस स्टैंड पर एक विद्युत पोल को बचाने के लिए पूरी नाली को टेढ़ा करके उसका स्वरूप ही बिगाड़ दिया गया है।
राहगिरो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाली जहां पर विशेष तौर पर आम रास्ता पड़ता है वहां का काम संपूर्ण रूप से पूरा करने के बाद ही ठेकेदार को आगे बढ़ना चाहिए।
कार्य अधूरा छोड़े जाने के कारण लगातार दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। लेकिन ठेकेदार के लोग हैं कि अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं साथ ही साथ नाली में जो कचरा उनके द्वारा गिरता है उसको भी वह नहीं हटवाते एवं इस पर छत डाल करके आधी नाली स्वयं ही पैक करते चले जा रहे हैं। अब जब नाली में गिरा हुआ मटेरियल ही नहीं हटवाएंगे तो नलिया कैसे सक्सेस हो पाएगी इसमें संदेह बना हुआ है।