महेश मालाकार खिलचीपुर। अधुरे पड़े सिटी पोर्शन रोड़ से उड़ रही धुल के कारण रहवासियों को धुल से कई परेशानियों के साथ बिमारियां होने का भय सता रहा है। आपको बता दें कि केंद्र से लेकर राज्य तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद नगर विकास के कार्य तेज गति से न चलकर धीमी गति से चलने से रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं अधुरे पड़े सिटी पोर्शन रोड़ से गुजरने वाले वाहनों से उड़ रही धुल से लोगों के घरों में धुल जम गई है।
वहीं भारी मात्रा में उड़ रही धुल से लोगों को बिमारियां होने का भय भी सता रहा है रहवासियों की सुध लेने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहे है जब चुनाव आते है तो केन्द्र से लेकर राज्य के जनप्रतिनिधि जनता से कई लोभ लुभावने वाले वादे करते हैं लेकिन जितने के बाद वादे धरे के धरे रह जाते हैं। वहीं जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीयों के प्रति नगर के लोग सोशल मीडिया के जरिए रोष व्याप्त करते देखे जा सकते है । इससे जाहिर होता है जनप्रतिनिधियों के प्रति नगर के लोगों में छवि खराब हो रही हैं। आखिर कब देंगे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी ध्यान जिससे नगर विकास के कार्य तेज गति से चल सके और नगर वासियों को वाहनों से उड़ रही धुल की परेशानियों से निजात मिल सके।