Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRajgarhखिलचीपुर- अधुरे पड़े सिटी पोर्शन रोड़ से उड़ रही धुल के कारण...

खिलचीपुर- अधुरे पड़े सिटी पोर्शन रोड़ से उड़ रही धुल के कारण रहवासियों को धुल से बिमारियां होने का भय, नहीं दे रहे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी ध्यान।

महेश मालाकार खिलचीपुर। अधुरे पड़े सिटी पोर्शन रोड़ से उड़ रही धुल के कारण रहवासियों को धुल से कई परेशानियों के साथ बिमारियां होने का भय सता रहा है। आपको बता दें कि केंद्र से लेकर राज्य तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद नगर विकास के कार्य तेज गति से न चलकर धीमी गति से चलने से रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं अधुरे पड़े सिटी पोर्शन रोड़ से गुजरने वाले वाहनों से उड़ रही धुल से लोगों के घरों में धुल जम गई है।

Oplus_131072

वहीं भारी मात्रा में उड़ रही धुल से लोगों को बिमारियां होने का भय भी सता रहा है रहवासियों की सुध लेने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहे है जब चुनाव आते है तो केन्द्र से लेकर राज्य के जनप्रतिनिधि जनता से कई लोभ लुभावने वाले वादे करते हैं लेकिन जितने के बाद वादे धरे के धरे रह जाते हैं। वहीं जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीयों के प्रति नगर के लोग  सोशल मीडिया के जरिए रोष व्याप्त करते देखे जा सकते है । इससे जाहिर होता है  जनप्रतिनिधियों के प्रति नगर के लोगों में छवि खराब हो रही हैं। आखिर कब देंगे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी ध्यान जिससे नगर विकास के कार्य तेज गति से चल सके और नगर वासियों को वाहनों से उड़ रही धुल की परेशानियों से निजात मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments