महेश मालाकार खिलचीपुर। क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर होने के बावजूद जिला प्रशासन ने स्कूल के बच्चों की छुट्टी घोषित नहीं की गई है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नदी, नाले,कालोनियों से लेकर पुरा नगर जल मग्न हो गया जहां देखो वहां पानी ही पानी नजर आया।
जिला प्रशासन लगातार हो रही बारिश को देखते हुए हरकत में आया ओर नर्सरी से लेकर 8 वीं तक के बच्चों के स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई। वहीं खिलचीपुर के नदी नाले सब उफान पर होने से नगर के कई रास्ते बंद हो गए जिससे नगर के दांगी दरवाजा पर जाम की स्थिति बन गई।इस दौरान नगर प्रशासन ने अपिल कि है की पानी के बहाव वाले इलाक़ों, नदी, नालों से उचित दूरी बनाए रखे, रपटों पर पानी होने की स्तिथि मैं वाहन ना उतारें, क्योंकि पानी कभी भी बढ़ सकता है, नदी मैं ना जाएँ।