राजगढ- दसवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल के मुख्य आत्थिय में जिला प्रशासन द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय सामूहिक योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कहा कि योग से तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहते है। सभी को जीवन में योग अपनाना चाहिए। नियमित योगाभ्यास हमारी स्वस्थ्य जीवन शैली में सहयोगी होता है। इस दौरान स्कूलीय छात्र-छात्राओं के साथ सांसद रोडमल नागर ने भी योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर सांसद रोडमल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौधिया, जिला विकास एवं निगरानी समिति के सदस्य ज्ञान सिंह गुर्जर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि फूलसिंह गुर्जर, कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मण्डराह सहित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण मौजूद रहें।