राजगढ। आकांशी ब्लॉक जीरापुर में 8 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाए जा रहें सम्पूर्णता अभियान अंतर्गत आकांशी ब्लॉक में 6 पैरामीटर पर कार्य किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, कुपोषण, कृषि, सामाजिक विकास जैसे पैरामीटर शामिल है। नीति आयोग के इन पैरामीटर पर 90 दिनों में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा।
प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास और रोजगार विभाग गौतम टेटवाल ने सोमवार को जिला पंचायत सभागार में नीति आयोग द्वारा आकांशी ब्लॉक, आकांशी जिला कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौधिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी मौजूद रहें।
शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि नीति आयोग के सभी 6 पैरामीटर अति महत्वपूर्ण पैरामीटर है। मुझे विश्वास है की हमारे अधिकारीगण सम्पूर्णता अभियान में 90 दिनों में शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करेंगे। प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए लक्ष्य की हम सब मिलकर पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि अब राजगढ जिले में पानी की कोई कमी नही है, यह कृषि व उघानिकी के क्षेत्र में अपार संभावना है, जिले में उद्योग स्थापित हो इसके लिए भी हम सतत प्रयासरत है। हमने फूड प्रोसेसिंग युनिट की सरकार से मांग की है। साथ ही हम कौशल विकास के माध्यम से 18 प्रकार के छोटे छोटे हुनर युवाओं को सिखा रहें है।
कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि बहुत अच्छा अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। नीति आयोग के जो 6 पैरामीटर है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि यह हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। कार्यक्रम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी, नीति आयोग की स्टेट क्वाडिनेटर सुश्री तमन्या यादव ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने महिला बाल विकास, आजीविका मशिन, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शिनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जन को सम्पूर्णता अभियान की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के.पी. पंवार, भाजपा नेता श्याम गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा साकेत शर्मा भी उपस्थित रहें।