राजगढ़। शहर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मां जालपा भवन जो की एक पहाड़ पर स्थित है यहां आने जाने के लिए पहले एक सकरी सड़क हुआ करती थी जिसके कारण रास्ते में जाम के साथ ही दुर्घटनाओं का खतरा भी हमेशा बना रहता था।साथ ही पहाड़ से फिसलने वाले पत्थर कई बार सड़क पर मोटरसाइकिल सवार को या पैदल यात्रियों को चोटिल भी करते थे। तत्कालीन विधायक बापू सिंह तंवर ने मंदिर समिति के साथ बैठकर एक प्रपोजल तैयार किया था। जिसके माध्यम से लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि से मंदिर परिसर से खिलचीपुर रोड तक चौड़ी सड़क के साथ ही काटन वाल व जगह-जगह यात्रियों के बैठने के लिए चबूतरे निर्माण के साथ ही एक बेहतर पार्क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिस ठेकेदार को यह काम मिला था। उसने काम करने के दौरान सिर्फ सड़क को तो चौड़ा किया। लेकिन जो सड़क खिलचीपुर की ओर से मंदिर की पहाड़ी तक एप्रोच रोड निर्माण होना था उसे भी छोड़ दिया।वहीं किए गए निर्माण कार्य में भी काफी घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। जिससे हाल ही में हुई हल्की बारिश के साथ ही पहाड़ से मलवा फिसल रहा है जबकि कार्टन वाल के ऊपर पहले पिचिंग का काम होना था। लेकिन ठेकेदार द्वारा यह काम नहीं किया गया।
पूर्व विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र।
राजगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर ने राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित को एक पत्र लिखते हुए प्राचीनतम शक्तिपीठ मां जालपा मंदिर पर हुए विकास कार्यों में ठेकेदार द्वारा अधूरा काम छोड़ने के संबंध में अवगत कराया हे। जिसमें उन्होंने सड़क निर्माण के साथ ही मंदिर के मुख्य द्वार के सामने होते हुए पानी की टंकी तक कॉटन वाल का निर्माण कार्य छोड़ा गया है, साथ ही सड़क के निर्माण के समय जितने पेड़ काटे गए थे उसके चार गुना ज्यादा नवनिर्मित सड़क के किनारे पेड़ लगाने का काम भी अभी छोड़ा हुआ है।
वहीं पहाड़ी की कटाई ना हो इस हेतु कार्टन वाल के ऊपर पिचिंग होना थी जो ठेकेदार द्वारा नहीं की गई। साथ ही ट्रस्ट की मांग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोड के साइड से खिलचीपुर तरफ एप्रोच रोड का निर्माण भी ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया। इस प्रकार की कई समस्याओं को लेकर उन्होंने पत्र लिखते हुए ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की।
इनका कहना,
जिस ठेकेदार द्वारा मां जालपा मंदिर परिसर में कार्य किया गया है वह कार्य बिल्कुल ही घटिया कार्य हुआ है। साथ ही जो अप्रूवल तैयार किया गया था उसमें कई निर्माण कार्य शामिल थे, जो ठेकेदार द्वारा छोड़कर दूसरी साइट पर काम शुरू कर दिया गया हे। इससे लगातार श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं मैंने कलेक्टर से जल्द ही इन सभी कामों को पूरा करने के लिए पत्राचार किया है।