राजगढ़ । जिस तरह से हमें जन्म देने वाली हमारी मां हमारा ख्याल रखती है। उसी प्रकार प्रकृति भी हमारी मां है और वह भी हमें शुद्ध एवं ताजा आक्सीजन प्रदान करते हुए जीवन जीने में अहम योगदान देती है। जिस प्रकार से हम अपनी मां को प्यार करते हैं। वैसे ही हमें प्रकृति से भी प्यार करना है। इसलिए हम इस सीजन में कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम से जरूर लगाए।
यह कहना था मॉडल स्कूल खुजनेर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव का उन्होंने वहां बच्चों के साथ पौधा लगाते हुए उन्हें संकल्प दिलाया वहीं वहा मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को वृक्षारोपण के साथ ही लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारी मां है और हमें इसका ख्याल उसी प्रकार रखना है। जिस प्रकार से हम अपनी मां का ख्याल रखते हैं। क्योंकि मां ने हमें जीवन देकर आज इस मुकाम तक पहुंचाया है और प्रकृति हमें प्रतिदिन जीवन जीने मैं सहयोग प्रदान करती है। तो वह भी कहीं ना कहीं मां की ही भूमिका में हमारे जीवन में अहम योगदान देती है इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष खुजनेर पंकज शर्मा ,मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पार्षद गण एवं विद्यालय के प्रिंसिपल शिक्षक गण विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसी के बाद पौधारोपण का आयोजन करनवास हाई सेकेंडरी स्कूल में भी किया गया। जहां भी विधायक श्री यादव का स्वागत पुष्प माला से मानव श्रृंखला बनाकर किया गया। इस के बाद अमर सिंह यादव ने बच्चों को संदेश देते हुवे एक पेड़ मां के नाम जरूर लगे मगर उसका ध्यान भी रहे के संकल्प के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।