जीरापुर- स्वतंत्रता दिवस के अवसर को लेकर जनपद पंचायत सभागृह में अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें जनपद सीईओ हेमेंद्र गोविल तहसीलदार आर पी सिंह नगर परिषद सीएमओ मेहमूद खान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह तोमर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह शिक्षा विभाग बीईओ जगदीश बैरागी बीआरसी प्रमुख गजेंद्र शर्मा की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई जहां पर पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसको लेकर के अधिकारियों ने बैठक में अहम विषय पर चर्चा की जहा बाजार साफ सफाई करना सरकारी विभागों में लाइटिंग व्यवस्था स्टेडियम मे टेंट मंच बेंड आदि को लेकर विशेष चर्चा की वही स्काउट गाइड की टोलियो को भी तैयारी की बात कही वही संपूर्ण कार्यक्रम की योजना बनाई गयी जहा पर शासकीय एवं असाशकीय विद्यालयो के शिक्षक शिक्षिकाये बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे ।