Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRajgarhजीरापुर- वृहद पौधारोपण की तैयारी में जूटा प्रशासन जनभागीदारी से ढाई हजार...

जीरापुर- वृहद पौधारोपण की तैयारी में जूटा प्रशासन जनभागीदारी से ढाई हजार पौधरोपण होगा।

जीरापुर- शहर को हरा भरा बनाने के लिए जनसहयोग से विभिन्न इलाके में शासकीय भूमि पर ढाई हजार से अधिक पौधे लगाकर उनकी समुचित सुरक्षा व देखभाल की जायेगी बुधवार को एसडीएम सुशील कुमार, तहसीलदार आरपी सिंह,नगर परिषद सीएमओ मेहमूद अली खान सहित कर्मचारी अधिकारीयों ने स्थलों का निरिक्षण कर पौधरोपण के लिए रुपरेखा तय की नगर में 7 जुलाई से पौध रोपण का कार्य शुरू होगा जो 30 जुलाई तक चलेगा।

इसके लिए चयनित भूमि पर सुरक्षा के लिए तार की जाली लगाकर प्रशासन द्वारा गड्डे खोदे जायेगे जहा लोगो द्वारा स्वयं पौधे ले जाकर रोपीत करने की योजना तैयार की गई है इसमें कर्मचारी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के अलावा स्कूली छात्र सभी समाज के लोगों द्वारा मंदिरों के पुजारी,स्वयंसेवी सामाजिक संगठनों द्वारा पौधरोपण किया जायेगा इसके लिए अलग अलग बैठको के माध्यम से लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जायेगा। एसडीएम सुशील कुमार ने बताया की प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अनिवार्य रुप से लगाकर उसकी देखभाल करे चिंहित स्थानों पर गड्डे खोदने की व्यवस्था की जा रही लोग अपने परिजनों की स्मृति में,शादी की सालगिरह, जन्मदिन पर पौधरोपण करे प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की जागरूकता रैली सहित अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा की वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए आम लोगों को आगे आकर इसमें सहयोग करने की आवश्यकता है।

जनसहयोग से सार्थक परिणाम मिलेंगे
पौधरोपण अभियान जनसहयोग के माध्यम से होगा जिसमें लोग स्वयं पौधा लेकर पहुंचेगे व अपने हाथों से रोपण करेंगे जिससे पौधे के प्रति व्यक्ति का भावनात्मक संबंध भी बनेगा एसडीएम ने कहा की जो व्यक्ति पौधा लगायेगा वह उसकी देखभाल भी करने जायेगा जिससे यह अभियान सफल होगा और इसके सार्थक परिणाम भी मिलेगे पर्यावरण संरक्षण के लिए शासन प्रशासन के प्रयासों के साथ जन भागीदारी भी आवश्यक है।

इन स्थानों पौधरोपण के लिए चिन्हित किया गया।
1 छापीहेड़ा रोड पर नहर की पुलिया से कालेज तक 50 पौधे
2 छापी डेम पर फिल्टर प्लांट के पास 1000 पौधे
3 सीपेज पर 200 पौधे
4 छापी डेम पार्क के पास 150 पौधे
5 ओपन जिम के समीप 200
6 नई कोर्ट भवन के पास 250 पौधे
7 तहसील कार्यालय के पास पार्क में 250 पौधे
8 स्कूल कालेज व कालोनीयो में 500 पौधे
9 आईटीआई कालेज के पास सरकारी भूमि पर जाली लगाकर वृहद पौधारोपण किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments