जीरापुर – डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें वृक्षारोपण पखवाड़े के अंतर्गत 23 जून से लेकर 6 जुलाई तक प्रत्येक बूथ स्तर पर अभियान चलाकर मनाया जाना है वृक्षारोपण अभियान के तहत भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ मंडल द्वारा नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंडी अध्यक्ष कमल सिंह पंवार, अशोक दुपाडिया, बापू लाल दांगी के द्वारा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात मंडी परिसर में वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ मंडल संयोजक चंदन सिंगी ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से लेकर के 6 जुलाई तक मनाया जा रहा है
जिसमें वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना अभी देखने में आ रहा है कि वायु मंडल भी प्रदूषित हो रहा है इसी को लेकर के वृक्षारोपण कर वायुमंडल की सुरक्षा की जा सकती है हम सबको एक-एक पेड़ लगा करके उनकी सुरक्षा का भी संकल्प लेकर के वृक्षारोपण करना चाहिए जिसके द्वारा वायुमंडल प्रदूषित नहीं हो और वायुमंडल के द्वारा हमको शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो सके इसलिए ही वृक्षारोपण किया जाते हैं वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंडी सचिव हरिप्रसाद वर्मा , गजराज सिंह सोनगरा , श्याम सुंदर टेलर , अजय बैरिस्टर , दीपक मालवीय , डाॅ रामचरण किरार ,रवि भावसार निराला, कमल झावा, राज भावसार, राजेंद्र गुर्जर , सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व्यापारी गण मंडी अधिकारी कर्मचारी तुलावती संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे