खिलचीपुर। गत दिवस गायों की दुर्दशा को लेकर गोपुत्र सेना नगर खिलचीपुर के तत्वावधान में अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर की श्री कृष्ण गो-शाला में गायो की बहुत गंभीर एवं दयनीय स्थिति , गो शाला में साफ सफाई ,कीचड़ आदि के कारण गाये गिर जाती है एवं उनके पेरो में लग जाती है जिससे वो उठ नहीं पाती है और गो- शाला की बाउंड्री ना होने के कारण कुत्ते अन्दर आ जाते है , गो-शाला में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।
नगर खिलचीपुर में बीमार गायो की देख रेख नहीं हो रही है एवं बीमार गायों के लिए ईलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। गो वंश के लिए कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं है। श्री कृष्ण गो शाला समिति द्वारा गायो की कोई देखरेख नहीं की जा रही है। मेला ग्राउंड में जो गो शाला के लिए जो भूमि दी गई है उसका भी निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है। ग्रामों से आई गो माता जो रोड पर बैठी रहती है उनको नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नगर से गो शाला में छोड देते है एवं कर्मचारियों द्वारा ना तो कोई उचित व्यवस्था की जाती है जिससे गो वंश परेशान होते रहते हैं गायों की दुर्दशा को लेकर गोपुत्र सेना नगर खिलचीपुर के द्वारा पिछली बार भी 05/08/2024 को भी आवेदन दिया गया था परन्तु अभी तक उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसी को लेकर आज फिर गोपुत्र सेना नगर खिलचीपुर के द्वारा 27/08/2024 को एसडीएम सुशील कुमार को सौंपा गया ज्ञापन। इस अवसर पर गोपुत्र सेना नगर अध्यक्ष अरूण मालाकार, उपाध्यक्ष दुर्गेश मालाकार, मिडिया प्रभारी राहुल विश्वकर्मा , जीरापुर गोपुत्र सेना अध्यक्ष महेश सेन सहित गोपुत्र सेना के कार्यकर्ता मौजूद थे।