खिलचीपुर। एक पोधा मां के नाम अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत पानखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सी ई ओ ने कहा की जिले में चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य हे इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पंचायतों को जवाबदारी दी गई है हर नागरिक को भी अपनी नई पीढ़ी के लिए पर्यावरण को बचाए रखने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं और पेड़ की देखभाल भी करे ।
इस मौके पर विधायक हजारी लाल दांगी ने कहा की सरपंच ने मेहनत से तालाब का गहरीकरन कराया हे जिससे वर्ष भर गांव में पानी की समस्या नहीं आएगी ।दांगी ने कहा की सरकार के इस अभियान में सभी ग्रामीण जुटे और पौधे लगाए।इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने बताया की ग्राम पंचायत के 56 किलोमीटर के एरिया में 6500 पौधे पांच दिन में लगाए जाएंगे हर ग्रामवासी अपने घर एवम खेत में पांच पाच पौधे लगायेगे वही रोड के दोनो ओर भी पौधे लगाए जाएंगे ।।कार्यक्रम स्थल स्कूल परिसर में विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने नीम,पीपल आदि के पौधे भी लगाए ।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील नेनावत,मेहरबान दांगी,बद्रीलाल दांगी ,रामकरण मालाकार,ओमप्रकाश गुप्ता ,सरपंच शीला बाई, सहित ग्रामीण और जनपद के कर्मचारी मौजूद थे।