सांची। सांची वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रत्याशी के लिए आज उपचुनाव संपन्न हुआ जिसमें दो प्रत्याशी मैदान में थे भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी हितेश पाल को और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी प्रभु दयाल अहिरवार को बनाया था आज सीएमराइज विद्यालय मेपोलिंग बूथ बनाया गया था सुबह 7:00 से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई शाम 5:00 बजे तक वोटिंग हुई ।
प्रशासन की कड़ी निगरानी में वोट डाले गए वार्ड नंबर 2 के पार्षद पद के लिए वार्ड मे 343 मतदाता थे जिसमें से 226 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया 13 सितंबर को सुबह 9:00 बजे तहसील कार्यालय में मतो की गिनती की जाएगी एवं परिणाम घोषित होगा ।तब पता चल सकेगा ऊंट किस करवट बैठता है ।तथा पार्षद पद के सेहरा किसके सिर बंधेगा ।