Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRaisenसांची- सरकार के निर्देश के बाद भी नही थम रहा सडको पर...

सांची- सरकार के निर्देश के बाद भी नही थम रहा सडको पर पशुओं का जमघट।

सांची- सडको पर बैठने वाले पशुओं के जमघट पर लगाम लगाने सरकार ने सडको से पशु हटाने निर्देश जारी कर दिये तथा इन निर्देश के पालन मे स्थानीय प्रशासन ने भी पशु मालिकों को एनाउंसमेंट कर चेतावनी दे डाली ।परन्तु पशु मालिक अपने पशुओं के घरों मे रखने तैयार नही दिख रहे जिससे सडको पर पशूओं का जमघट थमने का नाम नही ले पा रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर हो अथवा गांव पशुओं का जमघट सडको पर लगा रहता है जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौडने वाले वाहन चालकों को परेशानी उठानी पडती है तथा वाहनों को नियंत्रित करने मे वाहन दुर्घटना ग्रस्त भी हो जाते हैं एवं कभी कभी पशु भी अकाल मौत काल के गाल मे समा जाते हैं अथवा घायल अवस्था मे  पडे रहकर तडपते दिखाई दे जाते है इतना ही नही रात के अंधेरे मे सडको पर बैठने वाले पशु वाहनों की चपेट मे आकर जान गंवा देते हैं हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इन पशुओं के मालिक न हो । हालांकि सरकार के मंशा अनुरूप स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सडको पर बैठने वाले पशुमालिको को आगाह करते हुए एनाउंसमेंट के माध्यम से चेतावनी भी दी गई थी कि पशु मालिक अपने पशुओं को अपने घरों पर रखें सडको पर न छोडे ।सडको पर छोडऩे वाले पशु मालिकों पर जुर्माना लगाने की चेतावनी तक दे दी गई परन्तु इस चेतावनी का असर भी पशु मालिकों पर पडता दिखाई नही पड रहा जबकि आवारा पशुओं को गौशाला भेजने की भी व्यवस्था की गई ।बावजूद इसके न तो पालतू पशुओं को मालिक ही घरों पर रखने की जहमत उठा पा रहे हैं न ही आवारा पशुओं को गौशाला भेजने की जहमत ही उठा पा रहे हैं जिससे लगातार सडको बाजारों मे पशुओं का जमावड़ा लगा दिखाई दे रहा है तथा सरकार की मंशा पर भी पानी फिर रहा है यही हाल आसपास लगे ग्रामीण क्षेत्र भी पशुओं के जमावड़े से छुटकारा नहीं पा रहे है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments