सांची- इन दिनों सांची मे पुलिस की कार्यप्रणाली कहीं न कहीं अपने पीछे सवाल खडे करने मे पीछे नही दिखाई दे रही है काफी समय से रायसेन यातायात पुलिस सांची मे विदिशा रोड पर जांच के नाम पर वसूली मे जुट जाती है जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी तो उठाना ही पडती हैं बल्कि उन्हें अपनी जेब भी खाली करना पडती हैं जिससे वाहन चालक भयभीत रहते है आज पुलिस की जांच से घबराये कार चालक अनियंत्रित होकर ट्रक मे घुस गई ।