Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRaisenसांची- त्रिमूर्ति चौराहे पर यात्री बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर दो...

सांची- त्रिमूर्ति चौराहे पर यात्री बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर दो घायल।

सांची। भोपाल विदिशा राजमार्ग पर अंधी गति से दौडने वाली यात्री बसों पर पुलिस का नहीं रहा नियंत्रण ।अंधी रफ्तार से दौडने वाली यात्री बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर मोटर साइकिल सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गए ।एक को विदिशा अस्पताल पहुंचाया तो दूसरे को भोपाल पहुंचाया गया ।
जानकारी के अनुसार भोपाल विदिशा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधी रफ्तार यात्री बसों की दौडभाग थम नही रही है तथा बसों की आगे निकलने की होड खत्म होने का नाम नहीं ले रही हालांकि पुलिस की चैकिंग के नाम पर क्या होता है किसी से छिपा नहीं है।
यहां तक कि रायसेन तक की यातायात पुलिस सांची की सडको पर भी वाहनों की जांच पडताल करते दिखाई दे जाती है आये दिन इस रोड पर बावजूद इसके अंधी रफ्तार से दौडने वाले वाहनों पर लगाम नही लग पा रही हैतथा अंधी रफ्तार से दौडने वाली बसों मे यात्रियों की तो जान जोखिम मे बनी ही रहती है सडको पर चलने वाले छोटे वाहन भी इनसे सुरक्षित नही है ऐसा ही मामला त्रिमूर्ति चौराहे पर सामने आया जहाँ शक्ति कंपनी की यात्री बस ने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल बस के अगले हिस्से मे फंस गई तथा इसमें दो मोटर साईकिल सवार बुरी तरफ गंभीर घायल हो गए ।घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई  सूचना मिलते ही सांची पुलिस मौके पर पहुंची तथा बामुश्किल घायलों को बस के नीचे से निकाला गया तथा उन्हें अस्पताल पहुंचाया ।एक गंभीर घायल का उपचार विदिशा मे चल रहा है तो दूसरे को भोपाल रिफर किया गया ।बताया जाता है बस तेज रफ्तार मे विदिशा से भोपाल की ओर जा रही थी तथा मोटरसाइकिल सवार तिजालपुर से सांची की ओर जा रहे थे ।पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है दोनों ही युवाओं की हालात गंभीर बताई जा रही है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments