सांची- सांची जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले तिजालपुर इमलिया सहित अनेक ग्राम को सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत हाई लेवल ब्रिज का निर्माण महा प्रबंधक मप्र ग्राम स वि प्राधि परि क्रिया इकाई रायसेन द्वारा कराया जा रहा है ।इस निर्माण से अनेक ग्राम लाभान्वित होंगे परन्तु बारिश के चलते इस निर्माण ऐजेंसी द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने से मुश्किल मे डाल दिया है जिससे ग्रामीणों की जान जोखिम मे पड गई है ।
जानकारी अनुसार जप सांची अंतर्गत आने वाली ग्राम मेढकी खामखेड़ा तिजालपुर मार्ग पर बारिश मे होने वाली समस्या से छुटकारा दिलाने के लिये हाई लेवल ब्रिज निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत कराया जा रहा है
इस मामले मे इनका कहना है।।
आपके द्वारा मेरे संज्ञान मे लाया गया है मैं दिखवाती हूं तथा लोगों को सुरक्षित आने जाने के लिये व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिये जा रहे हैं।