Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRaisenसांची- केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने शासकीय विधि महाविद्यालय का किया...

सांची- केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने शासकीय विधि महाविद्यालय का किया शिलान्यास।

सांची। भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास विभाग मंत्री और क्षेत्रीय सांसद श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रायसेन जिले में ग्राम पठारी के समीप 9 करोड़ 36 लाख रू की लागत से बनने वाले शासकीय विधि महाविद्यालय का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि रायसेन जिले के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। रायसेन जिले को आदर्श जिला बनाना है। यहां विधि महाविद्यालय बनने से से वकील बन कर निकलेंगे और वकील ही नहीं, जल्द ही डॉक्टर भी बन कर निकलेंगे। शीघ्र ही यहां मेडिकल कॉलेज बनेगा। इसके अलावा वेटनरी कॉलेज भी बनाया जाएगा। इसके अलावा 100 करोड़ रू लागत का खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर का संस्थान भी बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन को विकास की अनेक सौगाते दी हैं। आज यहां विधि महाविद्यालय का भूमिपूजन किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण कदम है। अब जल्द ही मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। इसके अलावा वेटनरी कॉलेज और 100 करोड़ रू लागत का खेल एवं युवा कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र भी बनेगा। इस अवसर पर नर्मदापुरम सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, समाजसेवी श्री राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments