सांची। भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास विभाग मंत्री और क्षेत्रीय सांसद श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रायसेन जिले में ग्राम पठारी के समीप 9 करोड़ 36 लाख रू की लागत से बनने वाले शासकीय विधि महाविद्यालय का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि रायसेन जिले के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। रायसेन जिले को आदर्श जिला बनाना है। यहां विधि महाविद्यालय बनने से से वकील बन कर निकलेंगे और वकील ही नहीं, जल्द ही डॉक्टर भी बन कर निकलेंगे। शीघ्र ही यहां मेडिकल कॉलेज बनेगा। इसके अलावा वेटनरी कॉलेज भी बनाया जाएगा। इसके अलावा 100 करोड़ रू लागत का खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर का संस्थान भी बनाया जाएगा।