Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRaisenसांची - आज सांची मे हुई भारी बारिश ।गिरी बिजली एक की...

सांची – आज सांची मे हुई भारी बारिश ।गिरी बिजली एक की मौत एक गंभीर घायल, किया विदिशा रिफर।

सांची – आज नगर मे तेज बारिश हुई एवं तेज बादल गरज के साथ बिजली गिरी बिजली की चपेट मे एक की मौत एक गंभीर घायल को विदिशा किया रिफर ।
जानकारी के अनुसार आज नगर मे भारी बारिश ने अपना कहर ढाया ।जगह जगह पानी भरने से परेशानी होती दिखाई दी ।बादलों की भारी गडगडाहट एवं बिजली की चमक से लोग भयभीत हो उठे इसी बीच दो स्थानों पर बिजली गिरी जिससे एक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर घायल हो गया ।जानकारी के अनुसार ग्राम गुलगांव मे देवीराम पाल के खेत मे काम करते हुए रोहित पाल पिता मुन्नालाल पाल उम्र 24 वर्ष पर बिजली गिरी जिससे वह गंभीर घायल हो गया ।

उसे अस्पताल लाया गया जहाँ उपस्थित डॉक्टर पीयूष गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे विदिशा रिफर कर दिया गया ।दूसरे स्थान पर गुलगांव गेट के समीप लल्लू पटेल के खेत पर काम कर रहे सुबेद कौल पिता बुल्ली कौल उम्र 18 वर्ष निवासी छोटी बिल्दी थाना इंदवार जिला उमरिया की बिजली गिरने से मौत हो गई उसे भी अस्पताल लाया गया जिसे जांच उपरांत डॉक्टर पीयूष गुप्ता ने मृत घोषित कर दिया उसका शव अस्पताल मे ही रखा गया जहाँ उसके परिवार के सदस्य मौजूद थे ।बिजली गिरने से एक की मौत एवं एक घायल होने की सूचना मिलते ही अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती नियति साहू ने एसडीएम रायसेन को सूचना दी तथा तत्काल पटवारी महेश सूत्रकार को अस्पताल भेजा जहाँ पटवारी सूत्रकार ने पंचनामा तैयार किया एवं अग्रिम कार्रवाई के लिये तहसीलदार के भेज दिया ।वैसे तो अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा मिल चुका है परन्तु इस अस्पताल मे अव्यवस्था जस की तस बनी हुई है डा, गुप्ता द्वारा जब बाटल लगाई गई तब परिवार के लोग ही बाटल पकड़े दिखाई दिये ।इसके साथ ही जब डॉक्टर द्वारा रिफर किया गया तब घायल को उसके परिवार के लोगों द्वारा ही स्टेचर पर लिटा कर एम्बुलेंस मे चढाया गया जिससे अस्पताल प्रशासन द्वारा व्यवस्था की बडी बडी बातें करनेवाले अस्पताल प्रशासन की कल ई खुल गई ।इस अव्यवस्था से लोगों को भी निराशा हुई ।इसके पहले भी इस अस्पताल मे अव्यवस्था समय समय पर देखने सुनने को मिलती रही हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments