सांची- सांची लंबे समय से बारिश का इंतजार हो रहा था आज दोपहर बाद नगर भर मे तेज हवा के बीच भारी बारिश शुरू हो गई इस भारी बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी तथा इस भारी बारिश ने नगर की सडको को भी लबालब कर दिया ।चौराहे पर स्थित विद्धुत केंद्र पर भी पानी भर गया जिससे बिजली जाने पर सुधार कार्य मे देरी हुई तथा बिजली कर्मचारियों ने भरे पानी मे जान जोखिम मे डालकर सुधार कार्य किया ।नगर का सबसे निचला हिस्सा वार्ड नंबर 5-15 माना जाता है इन वार्ड मे थोडी सी बारिश ही लोगों को मुश्किलें बढा देती हैं क्षेत्र भर मे पानी भर जाता हैं तथा रामलीला सडक पर इतना पानी हो जाता हैं