Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRaisenसांची- आज नगर मे हुई भारी बारिश से सडके हुई पानी से...

सांची- आज नगर मे हुई भारी बारिश से सडके हुई पानी से लबालब।

सांची- सांची लंबे समय से बारिश का इंतजार हो रहा था आज दोपहर बाद नगर भर मे तेज हवा के बीच भारी बारिश शुरू हो गई इस भारी बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी तथा इस भारी बारिश ने नगर की सडको को भी लबालब कर दिया ।चौराहे पर स्थित विद्धुत केंद्र पर भी पानी भर गया जिससे बिजली जाने पर सुधार कार्य मे देरी हुई तथा बिजली कर्मचारियों ने भरे पानी मे जान जोखिम मे डालकर सुधार कार्य किया ।नगर का सबसे निचला हिस्सा वार्ड नंबर 5-15 माना जाता है इन वार्ड मे थोडी सी बारिश ही लोगों को मुश्किलें बढा देती हैं क्षेत्र भर मे पानी भर जाता हैं तथा रामलीला सडक पर इतना पानी हो जाता हैं

कि निकलना मुश्किल हो जाता है इस क्षेत्र से प्रशासन मे बैठे लोग पूरी तरह अनजान बने रहते है तथा किसी को बारिश मे सुध लेने की फुरसत नहीं रहती ।स्थानीय प्रशासन मात्र अपने विभिन्न करो की वसूली तक ही सिमट कर रह जाता है परन्तु सुविधाओं के नाम पर मुंह देखकर समस्या निपटाई जाती हैं जिस कारण लोगों को परेशानी उठानी पडती हैं इतना ही नहीं नगर परिषद की मौन स्वीकृति ने भी अतिक्रमण कारियों को खुली छूट दे दी हैं जिससे सडके गलियों मे बदल चुकी हैं यह हालात लगभग पूरे नगर के बने हुए हैं नगरपरिषद प्रशासन पूरी तरह अतिक्रमण कारियों के सामने नतमस्तक होकर बैठ चुका है ।जिस कारण बरसात मे लोग समस्या से जूझते दिखाई देते हैं ।इस भारी बारिश के बीच वार्ड 15 के पार्षद विवेक तिवारी ने अपने वार्ड का भ्रमण किया तथा पानी की निकासी का जायजा लिया तथा स्वयं अपने हाथों से निकासी व्यवस्था की ।वार्ड वासी अपने पार्षद के बारे मे काफी प्रशंसा करते दिखाई दिये लोगो ने बताया कि हमारे वार्ड पार्षद चौबीस घंटे उपलब्ध रहते हैं तथा समस्या का तत्काल निराकरण करते हैं ।इतना ही नही वह प्रशासन के भरोसे न रहकर अपने वार्ड वासियों के साथ ही मूलभूत सुविधाएं जुटा लेते हैं ।यही कारण रहता है जब लोग अपने वार्ड पार्षद की तरीफो मे कसीदे कहते सुने जाते हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments