सांची – स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को उल्लास पूर्ण मनाने के लिए विभिन्न विभाग हर घर तिरंगा फहराने संदेश देने रैली आयोजित की जा रही है इसी कडी मे आज नगर मे हरघर तिरंगा यात्रा हेतू जनपद पंचायत नगर परिषद पुलिस विभाग शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों ने सामूहिक रूप से हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जो विभिन्न मार्ग से होते हुए नगर भर मे घर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया ।इस यात्रा मे जनपदपंचायत सीईओ बंदु सूर्यवंशी एवं जनप्रतिनिधियों नप अध्यक्ष पप्पू रेवाराम सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी सहित पुलिस कर्मी एवं सीएमराइज स्कूल के प्राचार्य शिक्षक एवं एनसीसी छात्र छात्राओं ने बडी संख्या मे भाग लिया ।