सांंची। नगर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय बौद्ध वार्षिकोत्सव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है इन व्यवस्था को बनाने में नोडल अधिकारी एसडीएम मुकेश सिंह सहा नोडल अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू लगातार व्यवस्था का जायजा ले रहे है ।नगर पूरी तरह दुल्हन की तरह सजकर तैयार हो गया है।
जानकारी के अनुसार नगर में आयोजित होने वाले बौद्ध वार्षिकोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है ।जापान सिंगापुर श्री लंका वियतनाम सहित अन्य देशों से विदेशी मेहमानों का पहुंच चुके है तथा वियतनाम की युवतियों द्वारा बौद्ध मंदिर को सजाया जा रहा है इसके साथ ही इस बौद्ध कार्यक्रम मे केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के किरण रिजिजू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे ।तथा क्षेत्रीय विधायक डा प्रभूराम चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे ।इस कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है तथा इस नगर में आने वाले दुकानदारों को अपनी दुकान लगाने के लिए भूमि आवंटित कर दी गई हैं ।भूमि आवंटन के रूप में नगर परिषद प्रशासन द्वारा माप के रूप में प्रति दुकान दार से 500/ रुपये की राशि वसूल रहा है तथा इस स्थल पर आने वाले वाहन चालकों को अपनी वाहन पार्किंग निशुल्क रखी गई है हालांकि कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा वाहन चालकों से पार्किंग के रूप मे अवैध वसूली की जाती हैं तथा वाहन चौरी की घटना भी घटित हो जाती हैं इतना ही नहीं इन तत्वों द्वारा वाहनों से डीजल पेट्रोल चौरी की घटना भी घटित होती हैं इस बार अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती नियति साहू ने पुलिस को ऐसे तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं साथ ही ऐसी घटना करनेवालो पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गए है ।इसके साथ ही इस स्थल पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने न ई दिल्ली चेन्नई एवं चैन्नई न ई दिल्ली तथा कोरवा अमृतसर तथा अमृतसर कोरवा ट्रेन स्टापेज किये गए है जिससे यहां आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा उपलब्ध हो सके ।इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चौकस बनाई गई है बाहरी तत्वों पर पुलिस नजर रख रही हैं बौद्ध मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजा दिया गया है ।नगर पूरी तरह झंडे वैनरो से पट गया है ।