रायसेन। जिले के गोहरगंज थाना क्षेत्र ग्राम दीवटिया का मामला है। 19 नवंबर की रात को नव विवाहिता को आग से जला दिया गया। गंभीर हालत में उसे एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। रितु कैसे जली यह जांच का विषय है। पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जानकारी के अनुसार आशीष पाल आत्मज गोपाल सिंह पाल निवासी ग्राम थाना पोस्ट तरावली तहसील गौहरगंज जिला रायसेन ने थाना में रिपोर्ट की है कि मेरी बहन रितु पाल को दहेज हेतु प्रताड़ित किया गया। उसकी मृत्यु के पीछे ससुराल पक्ष का हाथ होने की शंका है। यह कि मेरी बहन रितु की शादी 27 जनवरी 2024 को अंकित पाल आत्मज श्री लक्ष्मीनारायण पाल निवासी ग्राम दीवटिया तहसील गौहरगंज जिला रायसेन के साथ हुई थी। शादी में मेंने सामर्थ अनुसार दहेज दिया था। जिसमें कार, नगदी राशि, एवं सोना, चांदी, ग्रहस्थी का पूरा सामान दिया था। परन्तु ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा नव विवाहिता रितु पाल को दहेज एवं खराब गुणवत्ता का सामान लाने का बोलकर प्रताडित करते रहते थे। जिसमें रितु की सास शामिल थी। परिवार में नर्वदी बाई नंद, मोना पाल, पति अंकित पाल तीनों लोगों ने प्रताड़ित करते हुए उसे जलाकर मार दिया है।
दिनांक 19 नवम्बर को हमे रितु पाल के सासुराल पक्ष की और से अचानक सूचना दी गई कि रितु पाल जल गई है। एवं उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया जा रहा है। फिर रितु को एम्स अस्पताल भर्ती कर दिया गया एवं एम्स अस्पताल में दिनांक 20 नवम्बर को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। ऋतु के पिता, भाई ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस गंभीर मामले में तुरंत जांच करते हुए परिवार को न्याय मिले।
एसडीओपी पुलिस औबेदुल्लागंज शीला सुराना ने बताया कि 20 नवंबर को मैं छुट्टी पर थी। मामला मेरी नॉलेज में है पर अभी एम्स से रिपोर्ट नहीं आई है डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद ही हम कार्रवाई करेंगे।