प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। भोपाल में शनिवार देर रात से तेज बारिश हो रही है। यहां कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया है। वहीं विदिशा में बेतवा नदी उफान पर है। प्रदेश के कई हिस्सों में नदी-नाले उफान पर आने के कारण रास्ते बंद हो गए हैं। आज इंदौर समेत 31 जिलों में भी बारिश के आसार हैं। इनमें से रतलाम, मंदसौर, नीमच और गुना के लिए अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। अच्छी बारिश से प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। 10 बड़े बांध फुल हो चुके हैं।
भोपाल के छोला रोड इलाके में भरा पानी
भोपाल में बारिश की वजह से छोला रोड इलाके के मकानों में पानी भर गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बीते सालों में कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद हर बार ऐसे ही हालात बनते हैं।
रायसेन में सागर -भोपाल रोड बंद, नर्मदापुरम में तवा के गेट दोबारा खुले
रायसेन में भी नदी-नाले उफान पर हैं। बेगमगंज और राहतगढ़ के बीच पड़ने वाले पाराशरी नाले पर 4 से 5 फीट पानी आ जाने के कारण सागर से भोपाल का सड़क संपर्क टूट गया है। बेगमगंज का ग्रामीण क्षेत्र से भी सड़क संपर्क टूट गया है। नर्मदापुरम में भी शनिवार से ही बारिश हो रही है। तवा डैम के गेट शनिवार रात में बंद कर दिए गए थे लेकिन पानी का लेवल बढ़ने के बाद रविवार सुबह 8 बजे 3 गेट 7-7 फीट तक खोल दिए गए हैं।
विदिशा: बेतवा खतरे के निशान के करीब
विदिशा में बेतवा नदी खतरे के निशान से मात्र 5 फीट नीचे बह रही है। बेतवा नदी का जलस्तर 1367 फीट पार कर चुका है जबकि खतरे का निशान 1373.64 फीट पर है।