बड़वाह – नगर के समीप ग्राम सुलगांव में विवाहिता दुर्गा बाई ने अपने घर में फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के समय पति चार वर्ष की बालिका को घुमाने के लिए गया था घर में दुर्गा ने दुपट्टे से फांसी लगा ली सुचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची थी घटना रविवार शाम 7 बजे की है सोमवार सुबह 11 बजे नायब तहसीलदार राजेश कुमार की उपस्थिति में पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर पंचनामा बनाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी जानकारी के अनुसार दुर्गा पति मिथुन (24) ने रविवार को अपने घर में अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली दुर्गा घर में अकेली थी ससुर गाँव में गए हुए थे,वही पति मिथुन बालिका को घुमाने के लिए गाँव में गया था|वापस घर लोटा तो मुख्य दरवाजा अंदर से लगा हुआ था काफी देर तक आवाज देने के लिए भी गेट नही खोला तो पत्नी ने खिड़की से घर के अंदर देखा तो पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी यह देख पति क होश उड़ गए,वह तुरंत पतरो के ऊपर चढ़ कर पीछे से घर मे पहुंचा, पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देख जोर-जोर से चिल्लाने लग गया आसपास के लोग भी घर में पहुंचे सुचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह के शासकीय अस्पाल लाया गया|सोमवार सुबह नायब तहसीलदार राजेश कुमार अस्पताल पहुंचे|उन्होनो मृतिका के पति मिथुन एवं परिजनों से चर्चा की|पुलिस ने मर्ग कायम किया गया चिकित्सको ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा|
मक्का लगा कर घर लोटे थे पति-पत्नी….
रविवार को पति-पत्नी दोनों अपने खेत में मक्का लगाने के लिए गए थे|सायंकाल दोनों घर लोटे थे| इसके बाद मिथुन अपनी चार वर्ष की बालिका को घुमाने के लिए ले गया था|पति ने सोचा था पत्नी घर में खाना बना रही होगी|लेकिन घर लोटा तो पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी मिली