Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- अज्ञात बाईक सवार बदमाशो ने कट्टा अड़ाकर सोने की चैन छिनने...

बड़वाह- अज्ञात बाईक सवार बदमाशो ने कट्टा अड़ाकर सोने की चैन छिनने का किया प्रयास

बड़वाह- बड़वाह में नर्मदा भवन के निकट दो अज्ञात बाईक सवार बदमाशो ने नगर पालिका के वाटरमैंन पर कट्टा अड़ाकर सोने की चैन छिनने का प्रयास किया।इस दौरान गले से चैन झपटने के प्रयास में बदमाश सोने की चैन का छोटा सा टुकड़ा ही ले जा पाए।लगभग 14 इंच का सोने की चैन का टुकड़ा वाटरमैंन के पास ही रह गया।लेकिन बंदूक की नोक पर चैन स्नैचिंग के इस प्रयास से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।इधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।वाटरमेंन राजू राव नागेश्वर रोड़ पर निवास करते है।

वह गुरुवार सुबह नर्मदा भवन के सामने वाटर सप्लाय के लिए वाल्व खोलने जा रहे थे।इसी दौरान वाल्मिकी मोहल्ले से दो बदमाश जिनके मुंह पर कपड़ा बंधा था।वे बाईक से राजू के पास आए और उन्होंने सिर पर कट्टा अड़ाकर गले में सोने की चैन निकालने का कहने लगे।इस दौरान आसपास लोग भी जमा होने लगे।जिन्हें देख दोनों बदमाश राजू के गले में से चैन खींचकर भागने का प्रयास करने लगे।जिसमे राजू नीचे गिर गया और चैन टूट गई।इस दौरान बदमाश के हाथ में चैन का छोटा सा टुकड़ा आया।शेष चैन राजू के गले में ही रह गई।दोनों बदमाश हायवे से होते हुए नर्मदा रोड़ की तरफ फरार हो गए।आसपास के लोगो ने राजू को उठाया।इस घटना की जानकारी राजू ने पुलिस को दी।राजू ने पुलिस को जानकारी दी है की चोरी गई चैन की कीमत 25 हजार रूपये है।बाईक चला रहे बदमाश ने लाल रंग की और पीछे बैठे बदमाश ने ग्रे कलर की शर्ट पहन रखी थी।दोपहर करीब 3 बजे इस सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज की गई।इस सम्बन्ध में एसआई अजय कुमार झा ने कहा की आरोपियों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments