सेगांव- खडंवा-बडोदा नेशनल हाईवे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है खरगोन से जुलवानिया के बीच सेगांव नगर की प्रमुख स्थान पर सड़क कई स्थानों से क्षतिग्रस्त होकर रोड़ पर बड़े बड़े गड्डे हो गए है गड्डो और रोड़ के खराब होने से जहां राहगीर परेशान है तो वहीं आए दिन हादसे भी हो रहै है और इस संबंध में संबंधित विभाग ग्राम पंचायत को जिम्मेदार बताते हुए कह रहे हैं कि नालियों का पानी सड़क पर आने से बार-बार यह हालात बन रहे हैं इस संबंध में पंचायत से शिकायत किए जाने पर भी पंचायत ध्यान नहीं दे रही
नैशनल हाइवे खंडवा-बड़ौदा पर खरगोन से जुलवानिया तक करीब 45 किलो मीटर की सड़क कई स्थानों पर न केवल क्षतिग्रस्त हुई है बल्कि दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं नगर के मुख्य लोनारा रोड तिरहे नेशनल हाईवे पर तो बड़े-बड़े जानलेवा गड्डे पिछले कई दिनों से बने हुए और आए दिन राहगीर उसमें गिर रहे हैं 2 दिन पहले एक बाइक सवार बुरी तरह उसमें गिरकर घायल हो गया जिसे 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया बारिश के मौसम में नगर के बीचो-बीच इन गड्डो में पानी भर जाने से और भी परेशानी बढ़ जाती है और रात्रि के समय तो यह जानलेवा साबित हो रहे हैं गड्ढों में बदल चुकी सड़क की मरम्मत कराए जाने को लेकर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। नेशनल हाइवे की सड़क मप्र रोड डवलपमेंट कार्पोरेशन के अधीन आती है। लेकिन उक्त विभाग का नगर में कार्यालय नहीं होने के कारण नागरिक सड़क दुर्दशा की शिकायत नहीं कर पाते है। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत न होने से नागरिकों में संबंधित विभाग के प्रति नाराजगी बनी हुई है।
नगरवाशियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क पर आवागमन में परेशानी ओर बोराड नदी पर बने पुल पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है संबंधित विभाग को शीघ्र ही सड़क की मरम्मत कराना चाहिए। ताकि लाेगाें के लिए आवागमन सुलभ व सहज हो सके। सड़क पर उभर आए गड्ढों के कारण आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल तो होते ही हैं पर कई ममलो मे राहगीरो के साथ दुर्घटना मे घायल लोगो की मोत भी हो चूकी है पर प्रशासन मुक दर्शक बना हुआ है नगर के समाजसेवी धीरज मिश्रा अशोक प्रजापत सत्येंद्र मंडलोई श्री राम गुप्ता सहित कई लोगों ने एमपीआरडीसी पर सवाल खड़े करते हुए बताएं कि रोड के मरम्मत के लिए विभाग द्वारा टोल वसूली तो पुरी की जाती है परंतु समय-समय पर सड़क की मरम्मत नहीं होती और अभी तो बारिश का समय है और खरगोन से जुलवानिया के बीच तो सड़क पूरी तरह से खराब हुई चुकी है खासकर नगर में स्थिति और ज्यादा चिंताजनक है मन की बात कार्यक्रम में सेगांव पहुंचे सांसद गजेंद्र सिंह पटेल को भी नागरिकों ने लोनारा रोड तिरहा के नेशनल हाईवे पर बने गढ़ों को दिखाया सांसद ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन भी लगाया उक्त गड्ढे के बारे में सांसद ने इसके पूर्व भी मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई थी पर विभाग के कर्मचारी उक्त गड्डो में केवल मिटटी मुरम डालकर अपनी ईतीश्री कर लेते हैं और उक्त गड्ढे फिर अपनी यथा स्थिति में आकर और ज्यादा भयवाहक हो जाते हैं
*भारी वाहनों की आवाजाही अधिक*
नेशनल हाईवे होने के कारण इस रोड पर कई मोड हे और संकेतक बोर्ड नही होने के कारण हादसे हो रहे हे बारिश के बाद रोड के साइड पर झाड़ियों की कटिंग नहीं होने से भी राहगीरों को अत्यधिक परेशानियां हो रही है रोड के बीचो-बीच एवम् साइड पर व्हाइट पट्टी नही होने से भी नागरिको को परेशानी हो रही है इस मार्ग से छोटे-बड़े, दो पहिया, चार पहिया यात्री बसें, स्कूली वाहन, लोडिंग वाहन, रेत से भरे डंपर सहित भारी वाहनों को निकालना हाेता है। सड़क के बीचोंबीच गड्ढा हो जाने से आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा सड़क पर उभर आए गड्ढों काे भरवाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि नागरिकों ने बीते दिनों नगर सेगांव में बड़े गड्डे को मिट्टी मुरम डाल कर उक्त गड्ढे को भर दिया था, लेकिन कुछ दिनों में ही यह गड्ढा उभर आया, जो आवागमन में लाेगाें की परेशानी का सबब बन रहा है।
-रोड के पैच वर्क का कार्य एक हफ्ते के भीतर शुरू हो जाएगा जहां भी गड्ढे हुए हैं रोड खराब हुई है उसे दुरुस्त किया जाएगा नगर के तिराहे के गड्डो पर ग्राम पंचायत सहयोग नहीं कर रही और नालियों का पानी बार-बार मुख्य मार्ग पर आने से मरम्मत के बाद भी हालत वही बन रहे हैं जल्दी समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे
-शुभ पांडे प्रोडक्ट इंचार्ज एमपीआरडीसी
फेक्ट फाईल-1 खंडवा बड़ौदा पहले स्टेट हाईवे था अब नेशनल हाईवे में तब्दील
2- लगभग 8000 से ज्यादा वाहनों के आवाजाही खंडवा बड़ौदा नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन
3- खंडवा बड़ौदा राजमार्ग पर खरगोन से जुलवानिया के बीच कई अंधे घुमावदार मोड़ व कई संकीर्ण जानलेवा पुलिया
3- सालों से लिया जा रहा है रोड पर टोल फिर भी नहीं बदली जा रही सड़क के दुर्दशा