Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- सोमवार को निकलेगी पालकी यात्रा, तैयारी को लेकर हुई बैठक, अयोध्या...

बड़वाह- सोमवार को निकलेगी पालकी यात्रा, तैयारी को लेकर हुई बैठक, अयोध्या के भगवान राम की झांकी होगी आकर्षण का केंद्र।

बड़वाह- नगर के अधिष्ठाता भगवान नागेश्वर इस वर्ष भी श्रावण माह के तीसरे सोमवार 5 अगस्त को नगर भ्रमण पर प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। परंपरागत रूप से निकाले जाने वाली पालकी यात्रा को लेकर आयोजक नगर हिंदू संगठन ने व्यापक तैयारिया प्रारंभ कर दी गई हैं। इसको लेकर संगठन के सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें भगवान  नागेश्वर की नगर में निकाले जाने वाली पालकी यात्रा की तैयारियों को लेकर व्यापक विचार विमर्श हुआ। नगर हिंदू संगठन अध्यक्ष रोमेश विजयवर्गीय ने बताया की पालकी यात्रा में घुड़सवार, बैंड, ढोल और ताशा पार्टियों के साथ भगवान शिव की दो मनोहारी झांकियों सहित कुल पांच झांकियां रहेंगी।

देवास के भजन गायक द्वारका मंत्री भजन प्रस्तुत करेंगे। भगवान शिव सुसज्जित पालकी में सवार होकर राजसी ठाठ बाट के साथ भ्रमण पर निकलेंगे। नगर के युवा शिवभक्तों की टोली पूरे रास्ते में डमरू और झांझ की सुरीली ध्वनि एवम भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान करते चलेगी। नगर की स्थानीय कीर्तन और भजन मंडली भी रहेगी। पालकी नागेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चोक, गोल बिल्डिंग, एमजी रोड, मेन चौराहा, जयस्तंभ चौराहा, कुम्हार मोहल्ला, विनोबा मार्ग होकर गणगौर घाट से सराफा होकर पुनः नागेश्वर मंदिर पर पहुंचेगी। अयोध्या में इसी वर्ष विराजित की गई भगवान राम के बालरूप की प्रतिमा की जीवंत झांकी मुंबई के कलाकार यात्रा में प्रस्तुत करेंगे, जो यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। साथ ही विशाल कद में बाहुबली हनुमान जी, कालिका माता व भोले की बारात भी यात्रा में सुसज्जित होकर शामिल रहेंगे। नगर हिंदू संगठन के अध्यक्ष रोमेश विजयवर्गीय और संगठन के सभी सदस्यों ने आयोजन में नगर के सभी शिव भक्तों से सक्रिय सहभागिता की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments