बड़वाह। जनपद शिक्षा केंद्र बड़वाह में विकासखंड के समस्त जन शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एम. आर. बर्मन द्वारा की गई। समीक्षा बैठक में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें सर्वप्रथम एमआईएस भानुप्रिया ठाकुर द्वारा यू डाइस 2024-25 की पेंडिंग सूची पर चर्चा की गई एवं युडाइस के तीनों माड्यूल चाइल्ड प्रोग्रेशन, प्रोफाइल अपडेशन तथा शिक्षक माड्यूल को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु कहा गया।
एमडीएम प्रभारी राजेश खोड़े द्वारा प्रधानमंत्री पोषण योजना अंतर्गत मुख्यकार्यपालन अधिकारी खरगोन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रति दिवस एसएमएस करने, मासिक एंट्री करने तथा समय सीमा में खाद्यान्न उठाव करने के बारे में कहा गया। समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में माह में एक बार तिथि भोज का आयोजन किया जाए तथा जहां जिन शालाओ में बाउंड्रीवाल की सुविधा है वहां किचन गार्डन के तहत मां की बगिया का विकास किया जाए। सीएम हेल्पलाइन का समय पर निराकरण करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।तथा बताता गया की पीएम पोषण ऐप पर सीएसी द्वारा ऑनलाइन निरीक्षण करे। पंजीकृत किए गए जनशिक्षकों को प्रति दिवस दो स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। एफएलएन प्रभारी अजय पाल सर द्वारा एफएलएन मेनेटरिंग एप पर चर्चा की गई इसके बारे में सभी जनशिक्षकों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके अतिरिक्त बताता गया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एन ए एस की परीक्षा नवंबर में आयोजित होना है इसके बारे में जन शिक्षा केंद्र की 27 सालों शालाओ का चयन होना है इस बारे में भी जन शिक्षकों को विस्तार पूर्वक बताया गया। दिनांक 22 सितम्बर 2024 को होने वाली नवभारत साक्षरता “उल्लास” की परीक्षा की जानकारी दी गई। नी:शुल्क साइकिल प्रभारी विजय सिंह चौहान द्वारा निशुल्क साइकिल हेतु पात्र एवं अपात्र बच्चों का चिन्हाँकन दो दिवस में करने हेतु निर्देश दिए गए। गणवेश हेतु फेल्ड खातों का सुधार करने को कहा गया। एफ टी बी की आन लाइन एंट्री करते हुए शत प्रतिशत प्राप्ति एवं वितरण करने को कहा गया। एम आर सी आलोक चंद्रवंशी द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हांकन करने का निर्देश दिया गया जिसमे विकासखंड स्तर पर प्रत्येक जन शिक्षा स्तर पर आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर एवं प्रशस्त मोबाइल एप के द्वारा चिन्हित बच्चों की सूची कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु कहा गया ।
बैठक में बी ए सी सुनील भालेकर भुवनेश पाराशर, श्याम चौधरी, बिहारी लाल रेवापाटी, जगदीश शाह, बद्री प्रसाद चौधरी संतोष सेन, बाबूलाल इंगले, आदि समस्त स्टाफ एवं जन शिक्षक उपस्थित रहे।