Saturday, January 4, 2025
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- वार्षिक उत्सव में छात्रों ने सोशल मीडिया के दुष्परिणामों के बारे...

बड़वाह- वार्षिक उत्सव में छात्रों ने सोशल मीडिया के दुष्परिणामों के बारे में किया नाटक,विजेताओ को पुरस्कृत किया।

बड़वाह। कई वर्षो के बाद एक बार फिर शासकीय बालक उत्कृष्ट उमावि में शानदार वार्षिक उत्सव सम्मेलन हुआ। विशाल मंच पर हाईस्कूल एवं हायरसेकण्ड्री के छात्रों ने प्रस्तुती देकर उपस्थित जनों को तालिया बजाने को मजबूर कर दिया।छात्रों ने नाटक के माध्यम से उपस्थित जनों को मोबाइल के दुष्परिणामों से अवगत कराया,यह भी बताया गया कि छात्र जीवन में हमें अनुशासन में रहना चाहिए और हम पढ़ाई करें तो अपना टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें ताकि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
साथ ही स्वच्छता शरीर,परिवार,समाज और शहर के लिए कितनी जरुरी है,गंदगी का क्या असर पड़ता है.. इसके बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न छात्रों ने सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित नाटकों के माध्यम से जहां शिक्षा का महत्व समझाया वहीं आकर्षक एकल नृत्य- सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की प्रशंसा बटोरी। संस्था प्राचार्य अरुण सावले ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल और कला का जीवन में विस्तार होना चाहिए।इससे जहां हमें कला का ज्ञान मिलेगा वहीं स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। कार्य्रकम प्रभारी महावीर पटेल ने कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती..कविता सुनाई। कार्यक्रम का संचालन राजू भालसे,नीरज सोनी ने एवं आभार जगदीश कानुड़े ने माना।अंत में संस्था प्राचार्य एवं स्टाफ ने छात्रों के साथ बैठ कर भोजन किया।उल्लेखनीय है कि छह दिवस चले वार्षिक उत्सव में दौड़ रेस,गोला फेक,भाला फेल,क्रिकेट,कबड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई थी|जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया था।इस दौरान शिक्षक महावीर पटेल,शेलेन्द्र सोनी,जयपाल सिसोदिया,रंजिश पांडे,विनोद जायसवाल,शिला सोलंकी,सावित्री वर्मा,तोताराम भार्गव सहित स्टाफ मौजूद थे।
विजेताओ को किया पुरुस्कृत — कार्य्रकम के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले विजेताओ को पुरुस्कृत किया गया।कार्य्रकम प्रभारी महावीर पटेल ने एक-एक करके विजेताओ विद्यार्थियों के नाम देकर मंच पर आमंत्रित किया।प्राचार्य एवं शिक्षको ने विजेताओ को गोल्ड मेडल पहनाया प्रमाण पत्र वितरित किए गए।गोला फेक…अभय दिनेश धुर्वे प्रथम,रवि सिद्धार्ट द्विर्तीय एवं गणेश दिनेश धुर्वे तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ – कक्षा 10 वी में सुजल खरते प्रथम,निलेश नायक द्विर्तीय एवं संतोष मेराणा तृतीय स्थान पर रहे। वही कक्षा 11 वी में कमल खरते प्रथम,जितेन्द्र द्विर्तीय,विशाल बर्वे तृतीय स्थान पर। 200 मीटर दौड़ –कक्षा 10 वी में सुजल खरते प्रथम,निलेश नायक द्विर्तीय ,शिवम् चौहान तृतीय स्थान पर,वही कक्षा 11 वी में जितेन्द्र प्रथम,विशाल बर्वे द्विर्तीय एवं कमल खरने तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ –प्रथम जितेन्द्र,अनिल नार्वे द्विर्तीय एवं विशाल तृतीय स्थान पर रहे। क्रिकेट –11 विजेता एवं कक्षा 12 उपविजेता रही। रस्सी कूद -विशाल प्रथम,पवन कनासे द्विर्तीय स्थान पर रहे। चेस रेस–नैतिक प्रजापत प्रथम एवं रवि अलावे तृतीय स्थान पर रहे।इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments