Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- लॉयंस क्लब सिटी संस्थापन समारोह सम्पन्न।

बड़वाह- लॉयंस क्लब सिटी संस्थापन समारोह सम्पन्न।

बड़वाह। लायंस क्लब बड़वाह सिटी सहित सनावद बड़वाह के चार क्लबों की संयुक्त शपथ विधि सनावद के एक निजी गार्डन में सम्पन्न हुई। बड़वाह लायंस क्लब सिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरदीप सिंह भाटिया को निवर्तमान अध्यक्ष डा. टेगर द्वारा गांग गेवल दे कर चार्ज सौंपा गया।कार्यक्रम में शपथ अधिकारी एवम मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर से वरिष्ठ लॉयन कुलभूषण मित्तल ने वैदिक रीति से सभी को शपथ दिला कर अपने पद की गरिमा बनाए रखने की सीख दी।
कार्यक्रम का प्रारंभ लॉयंस के संस्थापक मार्विन जोंस की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वी डी जी प्रथम अनील खंडेलवाल, द्वितीय वी डी जी जय प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व गवर्नर मूंदड़ा, रणबीर चावला जी, निर्मल जैन सहित रीजन चेयर पर्सन प्रियंका गुजराती, जोन चेयर पर्सन राजीव मालवीय सहित चारों क्लब के सदस्य सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।वरिष्ठ लॉयन सदस्यों ने सभी से सेवा कार्यों को महत्व देने की बात कही।
बड़वाह लायंस क्लब सिटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह भाटिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले समय में हमारा क्लब लायंस क्लब इंटरनेशनल के निर्देशानुसार सेवा कार्यों की गतिविधियों को पूरा करेगा एवम प्रयास करेंगे कि किसी स्थाई प्रोजेक्ट को पूर्ण कर सकें।कार्यक्रम में बड़वाह लायंस क्लब सिटी से पूर्व अध्यक्ष डा. ओ पी टेगर, नवीन सचिव राजकुमार नामदेव,कोषाध्यक्ष बाबू भाई महाजन,सह सचिव गुरदीप सिंह भाटिया, लॉयन नंद किशोर परिहार,कैलाश पुरोहित, प्रीतम सिंह भाटिया, अंतिम जैन, गोविंद कामले,राजेश प्यासे, ओ पी सक्सेना, छोटेलाल चौधरी, एम ए साबिर,के पी सकल्ले,भरत कुमार सातव सहित सभी के परिजन एवम मित्र मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments