Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- लुट के आरोपियों से पुलिस ने बरामद किए 60 हजार रूपए...

बड़वाह- लुट के आरोपियों से पुलिस ने बरामद किए 60 हजार रूपए अब तक कुल 1 लाख 500 रुपए की राशि की बरामद।

बड़वाह। 60 वर्षीय व्यापारी सुदामा जायसवाल निवासी बड़वाह से तीन बदमाशो ने बस में पिस्टल की बट मारकर करीब 1.80 लाख रूपये लुट लिए थे।इस वारदात के 18 दिन बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों योगेश उर्फ गुल्ला पिता रामेश्वर मालवीय(25)निवासी नूर नगर टावर बैड़ी,गोपी उर्फ बाटू पिता गबरु जमरा(20) निवासी मदरसे के पास टावर बैड़ी, मनीष पिता प्रकाश करजले(25) वर्ष निवासी चारण मोहल्ला टावर बैड़ी को 24 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था।
जबकि इस लूट का मास्टरमाईंड काटकूट निवासी जितेन्द्र जाट को बड़वाह पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है।तीनो आरोपियो से पुलिस ने पहले ही 40 हजार रूपये जब्त किए थे।रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान पुलिस को लुट की करीब 60 हजार 500 रुपए  और जब्त किए है।थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया की रिमांड पर लेकर लगातार आरोपियों से पूछताछ के साथ चौथे आरोपी जितेन्द्र की सम्बन्धित जानकारी ली जा रही है।इस दौरान आरोपियों की निशानदेही पर जंगल में पत्थर के नीचे छुपाई 60 हजार 5 सौ रूपये की राशी भी जब्त की है।इस तरह कुल 1 लाख 5 सौ रूपये बरामद किए है। शेष राशी भी जल्द ही बरामद कर ली जाएगी।बताया जा रहा है की तीन आरोपियों ने 48-48 हजार आरोपियों ने 48 हजार जबकि गुल्ला ने करीब 30 हजार की राशी आपस में बांटी थी।जितेन्द्र को पकड़ने के बाद शेष राशी भी बरामद कर ली जाएगी।
यह थी घटना…
फरियादी सुदामा जो मूल रूप से काटकूट के रहने वाले है।उनका एक घर बड़वाह के महेश्वर रोड़ पर भी है।वे नियमित काटकूट वाली दुकान से बड़वाह अपने घर आते रहते है। घटना वाले दिन 5 अगस्त की शाम को वे लक्ष्मी बस से सिल्लग 1.80 लाख लेकर निकले।रात करीब 9 बजे बडवाह पहुंचे।इस दौरान नगर में पालकी यात्रा निकल रही थी।ऐसे में वाहन कुछ देर के लिए रोकने पड़े थे।इसी दौरान जिस बस में सुदामा बैठे हुए थे।वह इंदौर रोड़ पर अन्य वाहनों के साथ खड़ी थी।तभी तीनो आरोपी अन्दर घुसे और पिस्टल के बट से सिर पर वार कर रुपयों से भरा बैग छिनकर फरार हो गए थे।इस दौरान सुदामा घायल हो गए थे।जिनका उपचार सिविल अस्पताल बड़वाह में किया गया था।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments