बड़वाह- नर्मदा के जल स्तर में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल रही है।ओंकारेश्वर बाँध के जलाशय में जलवृद्धि होने पर बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।जिसके चलते एक दिन पहले से ही नर्मदा का जल स्तर लगातार एवं तेजी से बढ़ रह है।गुरुवार को भी स्थिति यह है की नावघाट खेडी पर नए एवं पुराने दोनों घर पूरी तरह जलमग्न है जबकि साई मन्दिर भी आधा डूब चूका है।शाम करीब 5 बजे तक नर्मदा का जल स्तर 162.130 मीटर दर्ज किया गया।जो खतरे के निशान 163.980 से लगभग डेढ़ मीटर निचे है।
ओंकारेश्वर बाँध से दोपहर 3.30 बजे 18 गेट से 10412 क्युमैक्स जल नर्मदा में प्रवाहित किया जा रहा था।यही कारण है की नावघाटखेडी के नर्मदा जल स्तर में अचानक तेजी से वृद्धि हुई।इस दौरान घाट पर भी स्नानार्थियो को नर्मदा में स्नान के लिए रोका जा रहा है।मौके पर नाविक बाबूलाल मंगले,प्रदीप केवट सहित एसडीआरएफ़ की टीम लगी हुई है।पंडित विनय अत्रे ने बताया की सुबह से जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।दोपहर बाद जल साई मन्दिर से आगे निकल जाएगा।चूँकि कुछ दिन पहले ही नर्मदा का उफान एवं जल स्तर अधिक होने पर दुकाने ऊपरी क्षेत्र में शिफ्ट कर दी गई थी,इसलिए कोई जनहानि या अप्रिय घटना नही हुई।बताया जा रहा है की इंदिरासागर बाँध पुनासा से अधिक पानी छोड़े जाने पर ओम्कारेश्वर बाँध से भी अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है।
एसडीएम,टीआई ने किया निरिक्षण…..
नावघाट खेड़ी नर्मदा तट पर लगातार बढ़ रहे जल स्तर के चलते शाम करीब 5 बजे एसडीएम प्रताप अगस्या व थाना प्रभारी बड़वाह बलराम सिंह राठौर तट किनारे पहुंचे।यहाँ उन्होंने तट का निरिक्षण कर सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश नाविकों,एसडीआरऍफ़ की टीम व पुलिसकर्मियों को दिये।उन्होंने कहा की अभी नर्मदा का जल स्तर बढ़ेगा।हालांकि शाम तक खतरे के निशान से नीचे बह रही थी।लेकिन यदि खतरे के निशान को पार करने पर एनएचएआई का अभिमत लेकर ही पुल पर से ट्राफिक को रोका जाएगा।